SECL Recruitment 2023: साउथ ईस्टर्न कोल्फील्डस लिमिटेड ने माइनिंग सरदार सहित 405 पदों पर निकाली भर्ती

SECL Recruitment 2023: साउथ ईस्टर्न कोल्फील्डस लिमिटेड ने माइनिंग सरदार, टेक्निकल एंड सुपरवाइजरी ग्रेड सी सहित कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है. आवेदन की प्रक्रिया कल से शुरू होगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
SECL Recruitment 2023: साउथ ईस्टर्न कोल्फील्डस लिमिटेड ने माइनिंग सरदार सहित 405 पदों पर भर्ती निकाली
नई दिल्ली:

SECL Recruitment 2023: साउथ ईस्टर्न कोल्फील्डस लिमिटेड (South Eastern Coalfields Limited) ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह नोटिफिकेशन माइनिंग सरदार, टेक्निकल एंड सुपरवाइजरी ग्रेड सी सहित कई दूसरे पदों पर भर्ती के लिए जारी किया गया है. SECL इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 3 फरवरी से शुरू करेगा. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने को इच्छुक हैं, वे एसईसीएल की आधिकारिक वेबसाइट secl-cil.in/career.php पर जाएं. बता दें कि इस भर्ती के आवेदन फॉर्म 23 फरवरी 2023 तक भरे जाएंगे. वहीं ऑनलाइन जमा फॉर्म का प्रिंटआउट भी लेना होगा. आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट प्राप्त करने की अंतिम तिथि 7 मार्च 2023 है. SECL Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन 

रिक्तियों का विवरण

एसईसीएल भर्ती 2023 (SECL Recruitment 2023) के द्वारा कुल 405 पदों को भरा जाएगा. इसमें माइनिंग सरदार, टेक्निकल एंड सुपरवाइजरी ग्रेड सी पद पर 350 पद और डिप्टी सर्वेयर, टेक्निकल और सुपरवाइजरी ग्रेड 4 सी के 55 पदों को भरा जाएगा. 

योग्यता जानें 

माइनिंग सरदार(Mining Sirdar) , टेक्निकल एंड सुपरवाइजरी ग्रेड सी पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए. वहीं डिप्टी सर्वेयर, टेक्निकल और सुपरवाइजरी ग्रेड 4 सी पद के लिए 10वीं पास होने के साथ वैलिड सर्वे सर्टिफिकेट का होना जरूरी है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें.

Advertisement

TNDTE डिप्लोमा रिजल्ट 2022 घोषित, नवंबर में हुई थी परीक्षा

Advertisement

अधिकतम आयु

इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की उम्र 30 जनवरी 2023 को 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी. 

Advertisement

माइनिंग सरदार​ की बेसिक सैलरी

माइनिंग सरदार, टेक्निकल एंड सुपरवाइजरी ग्रेड सी और डिप्टी सर्वेयर, टेक्निकल और सुपरवाइजरी ग्रेड 4 सी पद पर बेसिक पे हर महीने 31852.56 रुपये दिए जाएंगे. 

Advertisement

GATE 2023 Exam: आईआईटी कानपुर ने गेट परीक्षा के लिए जारी किया गाइडलाइन्स, जानें Dos, Dont's

एसईसीएल आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग और ओबीसी (क्रीमीलेयर एंड नॉन क्रीमीलेयर)/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये+ 180 रुपये जीएसटी देना होगा. एससी, एसटी, दिव्यांग, एक्स सर्विस मैन और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्राप्त है.

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगीः 3 फरवरी 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 23 फरवरी 2023 तक

आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथिः 24 फरवरी 2023 तक 

आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 7 मार्च 2023 तक

Featured Video Of The Day
Rakul Preet Singh, Jackky Bhagnani और Pragya Jaiswal हुए स्पॉट | Shorts
Topics mentioned in this article