SC Recruitment 2022: सुप्रीम कोर्ट जूनियर ट्रांसलेटर के पद पर भर्ती करेगा, परीक्षा से होगा चयन

SC Recruitment 2022: सुप्रीम कोर्ट ने जूनियर ट्रांसलेटर के पद पर वैकेंसी निकाली है. बैचलर डिग्री के साथ ट्रांसलेशन कार्य का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का यह सबसे अच्छा मौका है. आवेदन की लास्ट डेट और शुल्क की जानकारी यहां से -

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सुप्रीम कोर्ट ने जूनियर ट्रांसलेटर के पद पर निकाली नौकरी
नई दिल्ली:

SC Recruitment 2022: देश के सर्वोच्च न्यायालय ने कोर्ट असिस्टेंट (Junior Translator) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया कल से यानी 18 अप्रैल 2022 से शुरू हो चुकी है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 14 मई 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट main.sci.gov.in पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें. भर्ती के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन में यह साफ-साफ लिखा है, जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए पहले आवेदन किया है, वे इसके लिए आवेदन नहीं करें. 

ये भी पढ़ें ः सरकारी नौकरीः पटना हाईकोर्ट में 45 पदों पर मौका, आवेदन प्रक्रिया शुरू, मिलेगी 30 हजार सैलरी

UP Staff Nurse Recruitment 2022: नर्सिंग में जॉब ढूंढ रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, यूपी में भरे जाएंगे स्टाफ नर्स के 1729 पद

DTC Recruitment 2022: दिल्ली परिवहन विभाग ने निकाली है 367 पदों पर नौकरी, आवेदन की अंतिम तिथि यहां जानें

पदों का विवरण (Vacancy Details)
यह भर्ती अभियान कोर्ट असिस्टेंट (जूनियर ट्रांसलेटर) के 25 रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है. अंग्रेजी से बंगाली ट्रांसलेटर के 2 पद, अंग्रेजी से तेलुगु के लिए 2 पद, अंग्रेजी से गुजराती के 2 पद, अंग्रेजी से उर्दू के 2 पद, अंग्रेजी से मराठी के 2 पद, अंग्रेजी से तमिल के 2 पद, अंग्रेजी से कन्नड़ के 2 पद, अंग्रेजी से मलयालम के 2 पद, अंग्रेजी से मणिपुरी के 2 पद, अंग्रेजी से उड़िया के 2 पद, अंग्रेजी से पंजाबी के 2 पद और अंग्रेजी से नेपाली के 1 पद पर भर्ती की जाएगी. 

Advertisement

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications)

जूनियर ट्रांसलेटर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी और संबंधित स्थानीय भाषा में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. साथ अंग्रेजी से संबंधित स्थानीय भाषा में अनुवाद कार्य में दो साल का अनुभव मांगा गया है. उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा से अंग्रेजी में अनुवाद भी करना होगा.

Advertisement

सैलरी (Salary)

चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 44,900 रुपये वेतन दिया जाएगा. 

आयु सीमा (Age Limit)

जूनियर ट्रांसलेटर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से अधिक और 32 वर्ष से कम होनी चाहिए.

Advertisement

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के जरिए योग्य उम्मीदवारों का चयन होगा. 

आवेदन शुल्क (Application Fee)

उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क या टेस्ट फी का भुगतान करना होगा. सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, वहीं एससी, एसटी एक्स सर्विसमैन और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.  

Advertisement

महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन शुरुः 18 अप्रैल 2022 से 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथिः 14 मई 2022 तक 

Featured Video Of The Day
UNICEF की ताज़ा रिपोर्ट, भारत में डरा रही है बच्चों की घटती आबादी, 2050 तक रह जाएंगे इतने