SBI SCO Recruitment 2023: एसबीआई एससीओ भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 439 पदों के लिए जल्दी करें आवेदन 

SBI SCO Recruitment 2023 Registration: एसबीआई एससीओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. उम्मीदवारों बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के करियर टैब पर जाएं और आवेदन फॉर्म भरें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
SBI SCO Recruitment 2023: एसबीआई एससीओ भर्ती आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
नई दिल्ली:

SBI SCO Recruitment 2023 Registration: भारतीय स्टेट बैंक द्वारा एसबीआई एससीओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. अब एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 21 अक्टूबर 2023 तक भरे जा सकते हैं. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक एसबीआई की इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, वे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के करियर टैब पर जाएं और निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर दें. एसबीआई एससीओ भर्ती अभियान के जरिए 439 मैनेजेरियल पदों को भरा जाएगा. पहले इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 अक्टूबर 2023 थी. 

CSBC बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 स्थगित, अब 7 और 15 अक्टूबर को भी नहीं होगा एग्जाम, नई संभावित तिथि यहां देखें

SBI SCO Recruitment 2023: कब होगी परीक्षा

भारतीय स्टेट बैंक स्पेशलिस्ट कैंडर ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. ऑनलाइन लिखित परीक्षा दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 में ली जाएगी. 

Advertisement

SBI SCO Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

एसबीआई की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार को कोई शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड यानी डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. 

Advertisement

NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी ने इंजीनियरिंग एग्जिक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, शर्ते लागू

एसबीआई एससीओ भर्ती 2023 के लिए कैसे करें आवेदन |  How to apply for SBI SCO Recruitment 2023 

  • एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.

  • होमपेज पर उपलब्ध करियर लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को एसबीआई एससीओ भर्ती 2023 आवेदन लिंक मिलेगा.

  • लिंक पर क्लिक करें और अपना पंजीकरण करें.

  • एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें.

  • पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

ITBP ने कांस्टेबल की बंपर भर्ती का किया ऐलान, पांच जोन में होंगी भर्तियां, वॉक-इन-इंटरव्यू आज से शुरू


 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Arvind Kejriwal पर हुए हमले पर क्या बोले Parvesh Verma