SBI Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक ने कई पदों पर नौकरी निकाली है. एसबीआई ने प्रोग्राम मैनेजर सहित कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. बैक की इस नौकरी के लिए उम्मीदवार 9 फरवरी 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए एसबीआई 9 पदों पर भर्तियां करेगा.
SBI Recruitment 2023: रिक्तियों का विवरण
वाइस प्रेसीडेंट (ट्रांसफॉर्मेशन): 01 पद
प्रोग्राम मैनेजरः 04 पद
मैनेजर क्वालिटी एंड ट्रेनिंगः 01 पद
कमांड सेंटर मैनेजरः 03 पद
SBI Recruitment 2023: योग्यता जानें
वाइस प्रेसीडेंट (ट्रांसफॉर्मेशन) और प्रोग्राम मैनेजर पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बीसीए या कंप्यूटर साइंस में बीएससी डिग्री या कंप्यूटर साइंस या आईटी में बीटेक डिग्री हो.
मैनेजर क्वालिटी एंड ट्रेनिंगः बैचलर या मास्टर डिग्री हो. एचआर में मास्टर डिग्री करने वाले उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी.
कमांड सेंटर मैनेजरः बैचलर डिग्री या मास्टर डिग्री हो. टेक्निकल फिल्ड में मास्टर डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी.
SBI Recruitment 2023: अधिकतम उम्र
मैनेजर क्वालिटी एंड ट्रेनिंग और कमांड सेंटर मैनेजर पद के लिए उम्र की अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. वाइस प्रेसीडेंट (ट्रांसफॉर्मेशन) के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 50 साल और प्रोग्राम मैनेजर पद के लिए 35 साल होनी चाहिए.
SBI Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
एसबीआई इस भर्ती के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाएगा.
SBI Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिड कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.
SBI Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन
1.सबसे पहले उम्मीदवार एसबीआई की bank.sbi/web/careers पर जाएं.
2.भारतीय स्टेट बैंक अधिसूचना खोजें.
3.अधिसूचना में सभी जानकारी पढ़ें.
4.अंत में आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.