SBI PO Recruitment 2023: एसबीआई में पीओ के 2000 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की आज अंतिम तारीख, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई 

SBI PO Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पीओ के 2000 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया आज बंद कर दी जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
SBI PO Recruitment 2023: एसबीआई में पीओ के 2000 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की आज अंतिम तारीख
नई दिल्ली:

SBI PO Recruitment 2023 Registration: एसबीआई पीओ भर्ती के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI)  प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 27 सितंबर को बंद कर देगा. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई के करियर पोर्टल sbi.co.in/web/careers पर दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू है. इस भर्ती अभियान के जरिए प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 2000 पदों को भरा जाएगा. एसबीआई पीओ भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन नवंबर माह में किया जाएगा. 

SBI PO Registration: डायरेक्ट लिंक

SBI PO Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता 

स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान व यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री का होना आवश्यक है. बैचलर डिग्री के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर के छात्र भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. बर्शते कि उन्हें इंटरव्यू वाले दिन डिग्री प्राप्त करने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा. 

UPSC Recruitment 2023: ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन, इन विभागों में मिलेगी नौकरी

SBI PO Recruitment 2023: उम्र सीमा

एसबीआई पीओ भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है. 

Railway Recruitment 2023: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे में लाखों भर्तियां, जानें कब और कैसे करें अप्लाई

SBI PO Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. 

BPSC ने स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज अपलोड करने के संबंध में जारी की महत्वपूर्ण सूचना

एसबीआई पीओ भर्ती 2023 के लिए कैसे अप्लाई करें  |  How to Apply for SBI PO Recruitment 2023 

  • एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.

  • होमपेज पर करियर सेक्शन पर जाएं. 

  • इसके बाद लेटेस्ट अनाउंसमेंट के रिक्रूटमेंट पीओ भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें. 

  • उम्मीदवार पहले खुद को पंजीकृत करें, इससे लॉगिन क्रिएट होगी. 

  • रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म भरें. 

  • दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट करें. 

  • अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें.

Featured Video Of The Day
China Hydropower Project: हाइड्रो प्रोजेक्ट पर MEA की चीन को दो टूक, हमें नुकसान ना हो | Breaking