SBI PO Recruitment 2022: एसबीआई पीओ भर्ती के लिए 12 अक्टूबर से पहले करें आवेदन, सैलरी मिलेगी शानदार

SBI PO Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एसबीआई पीओ भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
SBI PO Recruitment 2022: एसबीआई में पीओ के 1673 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू
नई दिल्ली:

SBI PO Recruitment 2022: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने एसबीआई पीओ रिक्रूटमेंट 2022 के लिए नोटिफिकेशन (SBI PO Recruitment 2022) जारी कर दिया है. बैंक पीओ और एसबीआई में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए इससे अच्छी खबर नहीं हो सकती. एसबीआई ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन अपने आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी किया है. पीओ भर्ती की राह देख रहे युवा इस भर्ती के लिए एसबीआई (SBI) की वेबसाइट पर जाएं और आवेदन फॉर्म भर दें. बता दें कि स्टेट बैंक ने पीओ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से यानी 22 सितंबर 2022 से शुरू कर दी है. 

आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम में भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई पीओ रिक्रूटमेंट 2022 के लिए 12 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. 

IBPS Clerk Prelims Result 2022: आईबीपीएस ने क्लर्क के 6 हजार पदों के लिए जारी किया प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे

Advertisement

SBI PO Recruitment 2022: रिक्तियों का विवरण

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस भर्ती अभियान के जरिए प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 1673 रिक्त पदों को भरने जा रहा है. इसमें 1600 पदों पर रेगुलर भर्ती और 73 पदों पर बैकलॉग भर्तियां की जाएंगी.

Advertisement

SBI PO Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता क्या हो

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री हो. बैचलर डिग्री के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर के छात्र भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इंटरव्यू के समय या 31 दिसंबर 2022 से पहले  ऐसे उम्मीदवारों को अपने बैचलर डिग्री पास होने का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा.

Advertisement

आयु सीमा जानें

एसबीआई के पीओ पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. 

चयन प्रक्रिया

एसबीआई पीओ भर्ती की प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी. पहले चरण में उम्मीदवारों को प्रीलिम्स परीक्षा पास करनी होगी. प्री परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को साइकोमेट्रीक टेस्ट देना होगा. 

Advertisement

SBI PO Recruitment 2022: आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. 

UKPSC Exam Calendar Released: उत्तराखंड में 3632 पदों पर होंगी भर्तियां, आयोग ने जारी किया भर्ती परीक्षा का शेड्यूल

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : नफरती डिबेट को लेकर चैनलों को कब तक पड़ती रहेगी डांट

Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Update: Shinde, Ajit Pawar...महाराष्ट्र में किसे क्या मिलेगा, जानिए अंदर की खबर
Topics mentioned in this article