SBI PO Prelims Result 2022: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट की घोषणा के बाद अब मुख्य परीक्षा होगी, परीक्षा इसी महीने होगी

SBI PO Prelims Result 2022: एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2022 को पास करने वाले उम्मीदवार अब एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे. एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा 30 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
SBI PO Prelims Result 2022: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स रिजल्ट जारी
नई दिल्ली:

SBI PO Prelims Result 2022​: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (PO) प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अब अपना रिजल्ट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर देख सकते हैं. एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन 17 से 20 दिसंबर 2022 को किया गया था. एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2022 को पास करने वाले उम्मीदवार अब एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा के लिए पात्र होंगे. एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा 30 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी.भारतीय स्टेट बैंक इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए अपने विभिन्न शाखाओं में प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 1,673 रिक्तियों को भरने के लिए इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है. 

एसबीआई पीओ भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाता है. पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का होता. इस परीक्षा में पास करने वाले उम्मीदवार ही चयन के अगले चरण के पात्र होते हैं. पहले चरण के बाद उम्मीदवारों को दूसरे चरण यानी मुख्य परीक्षा देनी होती है. मुख्य परीक्षा में 200 अंकों के लिए वस्तुनिष्ठ परीक्षा और 50 अंकों के लिए एक वर्णनात्मक परीक्षा शामिल होगी. वस्तुनिष्ठ परीक्षा के खत्म होने के तुरंत बाद वर्णनात्मक परीक्षा आयोजित की जाएगी और उम्मीदवारों को अपने वर्णनात्मक परीक्षण के उत्तर कंप्यूटर पर टाइप करने होंगे.

मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद उम्मीदवारों को चयन के अंतिम चरण यानी साइकोमेट्रिक टेस्ट देना होगा. यह टेस्ट 50 अंकों के लिए होगा, इसमें ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू शामिल हैं.

Advertisement

अंतिम चयन के लिए, उम्मीदवारों को दूसरे चरण और तीसरे चरण दोनों में अलग-अलग क्वालिफाई करना होगा. मुख्य परीक्षा, वस्तुनिष्ठ परीक्षा और वर्णनात्मक परीक्षा दोनों में प्राप्त अंकों को अंतिम चरण के अंकों के साथ जोड़ कर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों को फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़ा जाएगा.

Advertisement

एसबीआई पीओ पद के लिए चयनित उम्मीदवार को शुरुआत में जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड-I पर बेसिक पे 41,960 रुपये (4 अग्रिम वेतन वृद्धि के साथ) मिलेगा. इसके साथ ही उम्मीदवारों को अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire News: Prayagraj के महाकुंभ मेला क्षेत्र में Cylinder Blast से लगी आग