SBI PO प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2023 अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में, जानिए एसबीआई पीओ एग्जाम पैटर्न और कटऑफ के बारे में 

SBI PO Prelims Exam 2023: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2023 अगले हफ्ते जारी किए जाने की संभावना है. उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 14 mins
S
नई दिल्ली:

SBI PO Prelims Admit Card 2023: भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती परीक्षा का आयोजन नवंबर महीने में किया जाना है. ऐसे में एसबीआई पीओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार बेसब्री से अपने एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं. खबर है कि एसबीआई पीओ एडमिट कार्ड अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में जारी किया जाएगा, जिसे उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एसबीआई भर्ती 2023 के जरिए प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 2000 पदों को भरा जाना है. ऐसे में पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए एग्जाम पैटर्न को समझना और कटऑफ को जानना बेहद जरूरी है. 

CSBC बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 स्थगित, अब 7 और 15 अक्टूबर को भी नहीं होगा एग्जाम, नई संभावित तिथि यहां देखें

एसबीआई पीओ एग्जाम पैटर्न

एसबीआई पीओ भर्ती की चयन प्रकिया तीन चरणों में होगी- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और पर्सनैलिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू. प्रारंभिक चरण पास करने वाले उम्मीदवार ही चयन प्रक्रिया के अगले चरण में भाग लेंगे. एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा में कुल 100 अंकों के लिए प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्नों की प्रकृति ऑब्जेक्टिव होगी. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. परीक्षा में इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी से प्रश्न पूछे जाएंगे. इंग्लिश विषय से 30, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 35 और रीजनिंग एबिलिटी से 35 प्रश्न होंगे. परीक्षा की अवधि एक घंटे होगी. 

Advertisement

NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी ने इंजीनियरिंग एग्जिक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, शर्ते लागू

एसबीआई पीओ प्रीलिम्स कटऑफ

एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा में जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 58.5 प्रतिशत अंक लाना होगा. वहीं अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के 43.75 प्रतिशत, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 56 प्रतिशत और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 56.75 प्रतिशत अंक लाने होंगे.   

Advertisement

ITBP ने कांस्टेबल की बंपर भर्ती का किया ऐलान, पांच जोन में होंगी भर्तियां, वॉक-इन-इंटरव्यू आज से शुरू

Featured Video Of The Day
Haryana Elections 2024: जब मौलवी के मुंह से राम-राम सुना...CM Yogi ने सुनाया किस्सा