SBI PO Prelims 2025 Results: एसबीआई ने जारी किया प्री परीक्षा का रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक

SBI PO Prelims 2025 Results: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रारंभिक परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एसबीआई ने जारी किया प्री परीक्षा का रिजल्ट
नई दिल्ली:

SBI PO Prelims 2025 Results: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रारंभिक परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी किया है. लिंक एक्टिव हो चुका है, उम्मीदवार हो प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं. एसबीआई ने 18 से 26 मार्च तक पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2025 आयोजित की थी. योग्य उम्मीदवार अब एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा 2025 के लिए उपस्थित हो सकते हैं. 

मेन्स एग्जाम के लिए क्या है अपडेट

स्टेट बैंक जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा 2025 के लिए कॉल लेटर जारी करेगा. एसबीआई ने कुल 600 रिक्त पदों को भरने के लिए पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2025 आयोजित की थी. परिणाम में उम्मीदवार का नाम, पंजीकरण संख्या, रोल नंबर, पासवर्ड, योग्यता स्थिति, प्राप्त अंक और कट-ऑफ का विवरण होगा. एसबीआई पीओ प्रारंभिक 2025 के लिए चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं. प्रारंभिक, मेन्स, साइकोमेट्रिक टेस्ट और इंटरव्यू शामिल होगा. 

कट ऑफ कितना होगा

2024 में, सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) कैटगरी के लिए एसबीआई पीओ प्रारंभिक कट-ऑफ लगभग 59.25 थी. अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 54 थी, जबकि अनुसूचित जनजाति के लिए 47.50 थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Delhi University Admission 2025: डीयू में एडमिशन लेना इतना भी मुश्लिक नहीं, बस इन प्रोसेस को करें फॉलो, घर बैठे लें एडमिशन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Agra Rape Case: पहले बच्‍ची को घर से उठा ले गया शख्‍स उसके बाद सुनसान जगह पर किया दुष्‍कर्म
Topics mentioned in this article