SBI PO 2023 आवेदन की अंतिम तारीख आज, प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2000 पदों के लिए ऐसे करें आवेदन 

SBI PO Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पीओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से आवेदन करें.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
SBI PO 2023 आवेदन की अंतिम तारीख आज
नई दिल्ली:

SBI PO 2023 Registration: एसबीआई पीओ भर्ती के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. भारतीय स्टेट बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर 2023 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो मंगलवार, 3 अक्टूबर को बंद कर देगा. ऐसे में वैसे उम्मीदवार जिन्होंने एसबीआई पीओ 2023 भर्ती परीक्षा के लिए अब तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म नहीं भरा है, वे एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं और फटाफट अप्लाई कर दें. पीओ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पिछले महीने की 7 तारीख से शुरू है.

SBI PO Recruitment 2023: ऑनलाइन आवेदन लिंक

SBI PO 2023: कौन कर सकता है अप्लाई

मान्यता प्राप्त संस्थान और यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होना चाहिए. डिग्री के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा देने वाले छात्र भी पीओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए.  

SSB Recruitment 2023: एसएसबी ने असिस्टेंट कमांडेंट के लिए निकली वैकेंसी, मासिक वेतन 1,77,500 रुपये

SBI PO 2023: आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग  और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 100 रुपये देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन के दौरान करना होगा.

NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी ने इंजीनियरिंग एग्जिक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, शर्ते लागू

SBI PO 2023: चयन प्रक्रिया

भारतीय स्टेट बैंक पीओ यानी प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करेगी. एसबीआई पीए भर्ती 2023 परीक्षा तीन चरणों में संपन्न होगी. पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और अंतिम चरण इंटरव्यू का होगा. 

ESIC Recruitment 2023: ईएसआईसी बंपर वैकैंसी, ग्रुप सी पारामेडिकल के 1,038 पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू

एसबीआई पीओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन फॉर्म कैसे भरें |  How to fill application form for SBI PO Recruitment 2023

  • सबसे पहले उम्मीदवार एसबीआई की वेबसाइट पर जाएं. 

  • होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद लेटेस्ट अनाउंसमेंट्स के तहत एसबीआई पीओ भर्ती लिंक पर क्लिक करें.

  • नए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.

  • आवेदन पत्र पूरा करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

  • एसबीआई पीओ 2023 आवेदन शुल्क जमा करें।

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एसबीआई पीओ आवेदन पत्र 2023 का एक प्रिंटआउट डाउनलोड करें और अपने पास रखें.

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal को मुश्किल में डालेंगे Delhi के दो-दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे?