SBI Vacancy 2025: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में शुरू हुई क्लर्क की भर्ती,6,589 पदों के लिए आवेदन आज से

SBI ने क्लेरिकल कैडर में जूनियर एसोसिएट के पदों पर जो वैकेंसी निकाली है, उन पदों के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

SBI Clerk online Application 2025: भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI Job) ने क्लेरिकल कैडर में जूनियर एसोसिएट के पदों पर जो वैकेंसी निकाली है, उन पदों के लिए आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो इस बंपर वैकेंसी का फायदा उठाना चाहते हैं वे अप्लाई कर सकते हैं.  इस वैकेंसी के जरिए  5180 रेगुलर पदों को भरा जाएगा. इसमें  1409 पद बैकलॉग के हैं.यानी कुल 6,589 वैकेंसी है. इस रिक्त पदों में 2255 अनारक्षित हैं. 788 एससी, 450 एसटी, 1179 ओबीसी और 508 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 6 अगस्त 2025 से शुरू होगी.

इन राज्यों में इतने पदों पर होगी भर्ती

इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर क्लिक कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के बाद टीयर्स में परीक्षा होगी.  नोटिफिकेशन के मुताबिक एसबीआई क्लर्क टियर-1 एग्जाम सितंबर 2025 में मेन एग्जाम नवंबर 2025 में होगा. रेगुलर वैकेंसी के जरिए एमपी के लिए 100 पद तय किए गए हैं. छत्तीसगढ़ के लिए 220, राजस्थान के लिए 260, उत्तर प्रदेश के लिए 514, उत्तराखंड के लिए 127, बिहार के लिए 260, गुजरात के लिए 220, दिल्ली के लिए 169, जम्मू कश्मीर के लिए 29, हिमाचल के लिए 68, पंजाब के लिए 178, झारखंड के लिए 130 वैकेंसी हैं. जारी नोटिस के मुताबिक, उम्मीदवार केवल एक राज्य के लिए एक ही बार आवेदन कर सकते हैं. 

SBI Clerk online Application 2025 Link

इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता (SBI Clerk Eligibility) 

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन पास होना चाहिए. फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन डिग्री 31 दिसंबर 2025 को या उससे पहले पहले प्राप्त होनी चाहिए. 

Advertisement

SBI Clerk Bharti Notification 

एज लिमिट

एसबीआई क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करने वाले हैं, तो उनकी उम्र सीमा 20 वर्ष से 28 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवारों की जन्म 2 अप्रैल 1997 से पहले और 1 अप्रैल 2005 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-शैक्षिक और पेशेवर संस्थानों को UPSC भर्ती का नोटिफिकेशन Email के जरिए मिलेगा, जल्द होगी ये सुविधा शुरू

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tripura में Tipra Motha Party ने Election Commission से की Bihar जैसे SIR की मांग |Pradyot Debburman