SBI Clerk मुख्य परीक्षा 2024 के लिए रीवाइज्ड एडमिट कार्ड जारी, अब इस तारीख को होगी परीक्षा 

SBI Clerk Mains 2023 Exam: जिन उम्मीदवारों की परीक्षा फरवरी-मार्च 2024 में आयोजित नहीं हुई थी, उनके लिए एसबीआई क्लर्क मेंस 2023 परीक्षा 9 जून को आयोजित की जाएगी. एसबीआई ने इसके लिए रीवाइज्ड एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
SBI Clerk मुख्य परीक्षा 2024 के लिए रीवाइज्ड एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

SBI Clerk Mains 2023 Revised Admit Card: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) क्लर्क की बंपर भर्ती करने जा रहा है, जिसके लिए प्रारंभिक परीक्षा और मेंस परीक्षा हो चुकी है. ताजा अपडेट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एसबीआई क्लर्क मेन्स की नई परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है. जिन उम्मीदवारों की परीक्षा फरवरी-मार्च 2024 में आयोजित नहीं हुई थी, उनके लिए एसबीआई क्लर्क मेंस 2023 परीक्षा 9 जून को आयोजित की जाएगी. बता दें कि एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा 25 फरवरी और 4 मार्च को आयोजित की गई थी.

UPSC की नई भर्ती नोटिफिकेशन, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित स्पेशलिस्ट के कई पद, बिना परीक्षा होगा चयन

जून की 9 तारीख को होने जा रही इस परीक्षा के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने रीवाइज्ड एसबीआई क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2023 भी जारी कर दिया गया है. एसबीआई क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2023 आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से डाउनलोड किया जा सकता है. इसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी.

UPSC Prelims 2024: यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 16 जून को, आईएएस, आईपीएस एग्जाम पैटर्न के साथ मार्किंग स्कीम 

एसबीआई क्लर्क मेन्स 2024 परीक्षा 2 घंटे 40 मिनट की है. इस परीक्षा में चार सेक्शन होंगे- जनरल या फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड. एसबीआई क्लर्क की यह मुख्य परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी. इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे. उम्मीदवारों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक मिलेंगे जबकि गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काट लिए जाएंगे. 

NDA 2024: एनडीए की परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, केवल अविवाहित पुरुष/महिला उम्मीदवार ही एलिजिबल

एसबीआई क्लर्क मेन एडमिट कार्ड 2023 कैसे डाउनलोड करें ( How to download SBI Clerk Main admit card 2023 ) 

  • सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.

  • होमपेज पर ‘Join SBI' टैब से वर्तमान ओपनिंग सेक्शन पर जाएं.

  • इसके बाद ‘Recruitment of Junior Associates (Customer Support & Sales)'पर क्लिक करें.

  • इसके बाद, ‘एसबीआई क्लर्क एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें.

  • आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • आपका एसबीआई क्लर्क एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • एसबीआई क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध
Topics mentioned in this article