SBI CBO भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब मौका इस तारीख तक, अपडेट

SBI Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एसबीआई सीबीओ भर्ती 2023 पंजीकरण तिथि बढ़ा दी है. अब सीबीओ यानी सर्कल बेस्ड ऑफिसर्स पदों के लिए फॉर्म 17 दिसंबर तक भरे जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
SBI CBO भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
नई दिल्ली:

SBI CBO Recruitment 2023 Registration date: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एसबीआई सीबीओ भर्ती 2023 पंजीकरण तिथि बढ़ा दी है. अब सीबीओ यानी सर्कल बेस्ड ऑफिसर्स पदों के लिए फॉर्म 17 दिसंबर तक भरे जा सकते हैं. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से अप्लाई करें. बता दें कि एसबीआई सीबीओ भर्ती की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 नवंबर को शुरू हुई थी और आखिरी तारीख 12 दिसंबर 2023 तक थी, जिसे बढ़ा दिया गया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से सर्कल बेस्ड ऑफिसर्स के कुल 5,280 पदों को भरा जाना है. 

SBI Clerk 2023: एसबीआई क्लर्क की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई, 8,283 पदों पर होनी है वैकेंसी

उम्र सीमा और योग्यता 

उम्मीदवार की उम्र 31 अक्टूबर, 2023 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है. मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री करने वाले इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट वाले युवा भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

Sarkari Naukri 2023: हरियाणा में दसवीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, 13, 536 पदों के लिए इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म

Advertisement

चयन प्रक्रिया 

एसबीआई सीबीओ चयन प्रक्रिया के तीन चरण हैं. पहला चरण लिखित परीक्षा, दूसरा चरण स्क्रीनिंग और तीसरा चरण इंटरव्यू का है. लिखित परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ और वर्णनात्मक दोनों तरह के प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके बाद उम्मीदवारों को स्क्रीनिंग टेस्ट देना होगा. इसमें उत्तीर्ण होने पर इंटरव्यू. उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया के सभी चरण में पास होना जरूरी है. 

Advertisement

Railway Recruitment 2023: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे में लाखों भर्तियां, जानें कब और कैसे करें अप्लाई

आवेदन शुल्क

 एसबीआई सीबीओ 2023 का आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये है. एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.  
 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Ground Zero पर NDTV, देखें कैसे हर एक सायरन पर खौफ में आ जाते हैं लोग
Topics mentioned in this article