SSA Gujarat Recruitment 2022: योग्य और इच्छुक एसएसए गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट ssagujarat.org पर 01 अक्टूबर 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
SSA Gujarat Recruitment 2022: गवर्नमेंट टीचर जॉब वैकेंसी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी. समग्र शिक्षा अभियान (गुजरात) ने विशेष शिक्षक के पद के लिए कुल 1300 रिक्तियों की घोषणा की है. सरकारी नौकरी के उक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 सितंबर 2022 से शुरू होगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एसएसए गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट ssagujarat.org पर 01 अक्टूबर 2022 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार एसएसए गुजरात विशेष शिक्षक भर्ती 2022 (SSA Gujarat Special Teacher Recruitment 2022) की डिटेल में जानकारी यहां देख सकते हैं.
SSA Gujarat Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तारीखें
- एसएसए गुजरात ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत - 12 सितंबर 2022
- एसएसए गुजरात ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख - 01 अक्टूबर 2022
SSA Gujarat Recruitment 2022: एसएसए गुजरात वैकेंसी डिटेल देखें
कुल पद - 1300
- Special Teacher Cerebral Palsy (CP)
- Special Teacher Hearing Impaired (CP)
- Special Teacher Intellectual Disability (ID)
- Special Teacher Multiple Disability (MD)
- Special Teacher Visual Impaired (VI)
SSA Gujarat Recruitment 2022: इतनी होगी सैलरी
- Special Teacher Cerebral Palsy (CP) - 15000/- रुपये
- Special Teacher Hearing Impaired (CP) - 15000/- रुपये
- Special Teacher Intellectual Disability (ID) - 15000/- रुपये
- Special Teacher Multiple Disability (MD) - 15000/- रुपये
- Special Teacher Visual Impaired (VI) - 15000/- रुपये
SSA Gujarat Recruitment 2022: गुजरात शिक्षक भर्ती के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
क्वालिफिकेशन- सभी उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन में उपलब्ध पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा. डिटेल में सारी जानकारी विस्तृत अधिसूचना में उपलब्ध है.
SSA Gujarat Recruitment 2022: आवेदन कैसे करें?
- एसएसए की आधिकारिक वेबसाइट ssagujarat.org पर जाएं
- अब 'भर्ती' अनुभाग पर जाएं
- अब, ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें
- विवरण भरें
- अपने आवेदन जमा करें
T20I Cricket : विराट कोहली ने रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं