UPSSSC Recruitment 2023: यूपीएसएसएससी भर्ती के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC), यूपीएसएसएससी ऑडिटर और असिस्टेंट अकाउंटेंट के कुल 530 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो आज, 1 अगस्त को बंद कर देगा. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने यूपी में निकली इस सरकारी नौकरी के लिए अब तक आवेदन नहीं किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
UPSSSC Recruitment 2023: आवेदन में सुधार
यूपीएसएसएससी ऑडिटर और असिस्टेंट अकाउंटेंट भर्ती के लिए अप्लाई कर चुके उम्मीदवारों को अपने आवेदन फॉर्म में सुधार करने का भी मौका देगा. उम्मीदवार यूपीएसएसएससी एप्लीकेशन फॉर्म में 8 अगस्त तक करेक्शन कर सकेंगे.
UPSSSC Recruitment 2023: पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 530 पदों को भरना है, जिनमें से 529 रिक्तियां ऑडिटर के पद के लिए और 1 पद असिस्टेंट अकाउंटेंट के लिए हैं.
BEL Recruitment 2023: बीईएल में प्रोजेक्ट इंजीनियर पदों पर निकली भर्ती, बीई/ बीटेक वाले करें अप्लाई
UPSSSC Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को यूपीएसएसएससी भर्ती के लिए मात्र 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.
यूपीएसएसएससी ऑडिटर वैकेंसी 2023 के लिए कैसे अप्लाई करें | How to apply for UPSSSC Auditor vacancy 2023
सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद उम्मीदवार Advertisement Number: 05-Exam/2023 एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
अब लॉगिन करें और पीईटी एग्जाम डिटेल दर्ज कर पंजीकरण करें.
अब आवेदन फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
इसके बाद सबमिट फॉर्म का प्रिंट निकाल कर भविष्य के लिए संभाल कर रखें.