SSC Vacany: प्रोटेस्ट के बीच एसएससी की एक और बड़ी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, CRPF के लिए सबसे ज्यादा पोस्ट

SSC Vacany 2025: स्टाफ सलेक्शन कमिशन (SSC) ने एक और वैकेंसी निकली है, जिसकी परीक्षा दिसंबर में होने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

SSC Vacany 2025: एसएससी के प्रोटेस्ट के बीच और सीजीएल की भर्ती के बाद स्टाफ सलेक्शन कमिशन ने बंपर पदों पर भर्तियां निकाली है. कल यानी 4 अगस्त एसएससी ने सरकार के अलग-अलग विभागों के लिए वैकेंसी निकाली है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के योग्य हैं वे अप्लाई कर सकते हैं. आवेदक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी के जरिए कुल  437 पदों को भरा जाएगा. इस वेकैंसी में सबसे ज्यादा पद CRPF के पदों के लिए हैं. 312 सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्सेज (सीआरपीएफ) में सब इंस्पेक्टर ट्रांसलेटर ग्रुप बी पोस्ट है.

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी), राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय में 35, केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) वित्त मंत्रालय में 24, गृह मंत्रालय में 14 पद निर्धारित किए गए हैं. इस भर्ती के आवेदन जून माह में लिए जा चुके हैं. परीक्षा 12 अगस्त से शुरू होगी. हालांकि ये वेकैंसी डिटेल्स टेंटेटिव है, इसके पदों में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं. 

ये भी पढ़ें-SSC Exam 2025: कैंसल नहीं होगी एसएससी फेज 13 की भर्ती परीक्षा, इन छात्रों के लिए दोबारा होंगे एग्जाम

SSC CGL भर्ती परीक्षा

एग्जाम की तारीख और एडमिट कार्ड की जानकारी जल्द ही दे दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है. SSC ने कुछ दिन पहले सीजीएल भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली थी. ग्रुप ‘बी' और ग्रुप ‘सी' श्रेणी के पदों भर्ती के लिए 14,582 पदों नियुक्तियां होंगी. 

SSC CGL भर्ती के लिए वैकेंसी डिटेल्स

  • इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज के 1306,
  •  टैक्स असिस्टेंट के 771, 
  • सीबीआईसी इंस्पेक्टर के 353, 
  • सीएजी अकाउंटेंट-जूनियर अकाउंटेंट के 180, 
  • सीबीडीटी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के 389, 
  • ईपीएफओ के असिस्टेंट-एएसओ के 94, 
  • आईबी में असिस्टेंट-एएसओ के 197, 
  • असिस्टेंट सेक्शन आफिसर के 682 पद 

ये भी पढ़ें-SSC Exam 2025: कैंसल नहीं होगी एसएससी फेज 13 की भर्ती परीक्षा, इन छात्रों के लिए दोबारा होंगे एग्जाम 

Featured Video Of The Day
Cheteshwar Pujara Retirement: चेतेश्वर पुजारा ने No.3 Batting के लिए किसको Choose किया? | Exclusive