Sarkari Naukri: Patna High Court Bharti 2022: पटना हाईकोर्ट ने भर्ती निकाली है. पटना हाईकोर्ट ने लॉ असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. ये भर्तियां अनुबंध र की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए पटना हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं. बता दें कि उम्मीदवार इस पद के लिए इसी महीने की 23 तारीख तक आवेदन कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें ः Sarkari Naukri: CGPSC Recruitment 2022: 80 पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका, आवेदन प्रक्रिया 8 जून से शुरू, योग्यता जानें
लॉ असिस्टेंटः 16 पद
शैक्षणिक योग्यता
बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / कॉलेज से लॉ ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट लॉ असिस्टेंट के रूप में आवेदन / सेवा करने के लिए पात्र होंगे, बशर्ते कि आवेदक ने विस्तृत विज्ञापन की तारीख से दो साल के भीतर एलएलबी / एलएलएम परीक्षा उत्तीर्ण की हो. साथ ही, उनकी उम्मीदवारी की सिफारिश इस न्यायालय के नामित वरिष्ठ अधिवक्ता या लॉ स्कूल/कॉलेज/विश्वविद्यालय के अंतिम प्रमुख द्वारा की जानी चाहिए.
तीन साल या पांच साल लॉ की पढ़ाई कर रहे फाइनल ईयर के छात्र भी लॉ असिस्टेंट पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा (Age Limit)
उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट दी गई है.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा. शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा. डीडी रजिस्ट्रार जनरल, पटना हाईकोर्ट के पक्ष में पटना में देय होगा. डीडी को ऑनलाइन जमा हुए फॉर्म के प्रिंटआउट के साथ तय पते पर भेजना होगा.
आवेदन कैसे करें (How To Apply)
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 जून 2022 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर 25 जून 2022 तक स्पीड पोस्ट से पटना हाईकोर्ट के पते पर भेज दें.
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 01 जून 2022
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 21 जून 2022 को रात 11.55 बजे तक
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 23 जून 2022 को रात 11.55 बजे तक
इंटरव्यू या स्क्रीनिंग टेस्ट की तिथिः बाद में जारी होगा