Sarkari Naukri: नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन ने 89 पदों पर निकाली भर्ती, सैलरी मिलेगी 50 हजार से ऊपर

Sarkari Naukri: नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन ने 89 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. पहले इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 सितंबर थी, जिसे कंपनी ने इस तारीख तक बढ़ा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Sarkari Naukri: नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन ने 89 पदों पर निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

NSCL Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर. नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (National Seeds Corporation Limited) ने नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार कंपनी ने कई तरह के 89 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू है, जो इस महीने की 10 तारीख तक चलेगी. ये सीधी भर्तियां है और कंपनी उम्मीदवारों का चयन अपने नई स्थित कॉर्पोरेट ऑफिस और देश में विभिन्न जगहों पर स्थित अपने ऑफिस और फार्म के लिए कर रही हैं. बता दें कि पहले इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 सितंबर थी, जिसे कंपनी ने बढ़ाकर 10 अक्टूबर कर दिया है. NSCL Recruitment 2023: नोटिफिकेशन यहां देखें

NSCL Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 10 अक्टूबर 2023 तक

NSCL Recruitment 2023: रिक्तियों का विवरण

जूनियर ऑफिसरः 6 पद 

मैनेजमेंट ट्रेनीः 17 पद

एग्रीकल्चर ट्रेनीः 40 पद

मार्केटिंग ट्रेनीः 06 पद

क्वालिटी कंट्रोल ट्रेनीः 03 पद

स्टेनोग्राफर ट्रेनीः 05 पद

एग्रीकल्चर स्टोर ट्रीनः 12 पद

NSCL Recruitment 2023: शैक्षणिकय योग्यता 

नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने पद के अनुसार योग्यताएं अलग-अलग तय की हैं. इनमें एलएलबी डिग्री, एग्रीकल्टर में बीएससी डिग्री, एमबीए, बीई, बीटेक डिग्री, एमएससी , 12वीं, डिप्लोमा शामिल है. पद के अनुसार अनुभव का होना भी जरूरी है. 

NSCL Recruitment 2023: उम्र सीमा 

जूनियर ऑफिसर पद पर उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 30 साल और मैनेजमेंट ट्रेनी और ट्रेनी पद पर अधिकतम 27 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी.

Advertisement

NSCL Recruitment 2023: सैलरी

जूनियर ऑफिसर पदों पर उम्मीदवार को प्रति माह 37,224 रुपये मिलेंगे. वहीं मैनेजमेंट ट्रेनी पद पर उम्मीदवार को 55,680 रूपये और ट्रेनी के सभी पदों पर उम्मीदवारों को स्टाइपेंड के साथ डीए के साथ 23,664 रुपये मिलेंगे. 

Advertisement

NSCL Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया 

योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए कपंनी लिखित परीक्षा और इंटरव्यू लेगी. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी.

Advertisement

NSCL Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन 

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiaseeds.com पर जाएं. इसके बाद निर्देशानुसार आवेदन फॉर्म भरें. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के चुनाव में मंदिर की सफाई करने वाली बुजुर्ग मंतेश का दर्द..