Sarkari Naukri: JSSC Recruitment 2022: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 921 पदों के लिए मांगे आवेदन

Sarkari Naukri: JSSC Recruitment 2022: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission) ने कई तरह के कुल 921 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया इस महीने के अंत में शुरू होगी. योग्यता और आवेदन की लास्ट डेट यहां से जानें-

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
Sarkari Naukri: JSSC Recruitment 2022: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 921 पदों के लिए मांगे आवेदन
नई दिल्ली:

Sarkari Naukri: JSSC Recruitment 2022: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission) ने जेएमएससीसीई (JMSCCE) वैकेंसी के लिए अधिसूचना जारी की है. आयोग ने कई तरह के कुल 921 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा. आवेदन की प्रक्रिया 30 मई 2022 से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 29 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जेएसएससी (JSSC) की आधिकारिक वेबसाइट http://www.jssc.nic.in पर जाएं. 

 ये भी पढ़ें ः Sarkari Naukri:GPSSB Recruitment 2022: हेल्थ वर्कर के 1866 पदों पर मौका, आवेदन प्रक्रिया 16 मई से शुरू

Nursing Job: JSSC Recruitment 2022: झारखंड में भरे जाएंगे नर्स के 350 पद, सैलरी और आवेदन की लास्ट डेट यहां

Sarkari Naukri 2022: Teacher Recruitment 2022: सरकारी स्कूल में शिक्षक के 300 पदों पर मौका, आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

रिक्तियों का विवरण

गार्डेंन अधीक्षकः 12 पद

वेटनरी ऑफिसरः 10 पद

सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टरः 24 पद

सेनेटरी सुपरवाइजरः 645 पद

राजस्व निरीक्षकः 184 पद

विधि सहायकः 46 पद

ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

भर्ती विज्ञापन को देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

गार्डेंन अधीक्षक पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से कृषि विज्ञान या हार्टिकल्चर में बैचलर डिग्री हो. 

वेटनरी ऑफिसर पद के लिए वेटनरी साइंस एंड एनिमल हसबैंडरी में बैचलर डिग्री हो. 

सेनेटरी एंड फीड इंस्पेक्टर पद के लिए वाटर सैनिटेशन एंड हाईजिन मं पीजी डिप्लोमा हो. 

सेनेटरी सुपरवाईजर पद के लिए सेनेटरी इंस्पेक्टर पद के लिए पीजी डिप्लोमा हो. 

राजस्व निरीक्षक पद के लिए वाणिज्य या अर्थशास्त्र या गमित में बैचलर डिग्री हो. 

विधि सहायक पद के लिए एलएलबी डिग्री हो. 

आयु सीमा (Age Limit)

इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 35 होना चाहिए. न्यूनतम आयु और अधिकतम आयु की गणना 31 मार्च 2021 के आधार पर की जाएगी. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 37 वर्ष और महिलाओं के लिए 38 वर्ष, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को झारखंड सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 

चयन प्रक्रिया (Selection)

इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोग द्वारा कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट लिया जाएगा. परीक्षा एक चरण में ली जाएगी. इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय और वस्तुनिष्ठ होंगे. प्रश्न पत्र हिंदी और अग्रेजी दोनों भाषा में होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक मिलेगा और गलत उत्तर देने पर एक अंक काट लिया जाएगा. मुख्य परीक्षा के तीन पत्र होंगे. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी.

Advertisement

आवेदन शुल्क (Application Process)

नर्स के इन पदों के लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये देने होंगे. वहीं झारखंड के एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरने के दौरान ऑनलाइन मोड में करना होगा. 

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन शुरू हैं : 30 मई 2022 से

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 29 जून 2022 तक

परीक्षा की तिथिः 2 जुलाई 2022 को

आवेदन फॉर्म में सुधार की अंतिम तिथिः 6 जुलाई से 10 जुलाई 2022 रात 12 बजे तक

अधिक जानकारी 

फोनः  +91 9513631887

ई-मेलः jsschelpdesknurse@gmail.com

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Results: झारखंड में JMM को 35 सीट, Hemant Soren ने जीत को बताया ऐतिहासिक
Topics mentioned in this article