RCFL Recruitment 2023: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे तो बता दें कि राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड (RCFL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी (Management Trainee) के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन प्रक्रिया काफी पहले से चल रही है और आज इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आरसीएफएल भर्ती 2023 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट rcfltd.com पर जाएं और बिना देरी फटाफट अप्लाई कर दें. इस भर्ती अभियान के जरिए मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 25 पदों को भरा जाएगा, जिसमें 23 पदों पर एमटी मेटेरियल और 2 पद पर एमटी लीगल के पद शामिल हैं.
RCFL Recruitment 2023: उम्र सीमा
आरसीएफएल भर्ती के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए.
RCFL Recruitment 2023: योग्यता
मैनेजमेंट ट्रेनी एमटी
रेगुलर और फुल टाइम 4 वर्ष बीई/बीटेक डिग्री होनी चाहिए. केमिकल इंजीनियरिंग/ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
SSC GD Constable 2023: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 75,768 पदों के लिए आवेदन शुरू
मैनेजमेंट ट्रेनी लीगल
मान्यता प्राप्त संस्थान से रेगुलर और फुल टाइम एलएलबी डिग्री होनी चाहिए.
RCFL Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड यानी डेबिट या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी , एक्स सर्विस मैन और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
आरसीएफएल भर्ती 2023 के लिए कैसे करें अप्लाई | How to apply for RCFL recruitment 2023
आधिकारिक वेबसाइट rcfltd.com पर जाएं.
होमपेज पर Home > HR > Recruitment > मैनेजमेंट ट्रेनी नोटिफिकेशन पर जाएं.
इसके बाद मैनेजमेंट ट्रेनी अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
आईबीपीएस पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें.
फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और पूरा फॉर्म जमा करें.
भरे हुए फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.