Sarkari Naukri: HSCL India Recruitment: सरकारी नौकरी की चाहत सभी की होती है. अगर आप लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इस नौकरी के लिए अप्लाई करें. हिंदुस्तान स्टीलवर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (HSCL) इंडिया ने नई भर्ती निकाली है. एचएससीएल ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hsclindia.in पर 31 जनवरी, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य E1 से E3 और E4 से E6 ग्रेड के विभिन्न पदों पर कुल 56 रिक्तियों को भरना है.
Sarkari Naukri: रिक्तियों का विवरण
मैनेजर (सिविल) - 8 पद
उप. मैनेजर (सिविल) - 14 पद
सहा. मैनेजर (सिविल) - 9 पद
मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) - 2 पद
मैनेजर (वित्त) - 3 पद
उप. मैनेजर (वित्त) - 3 पद
मैनेजर (एचआरएम) - 1 पद
उप. मैनेजर (एचआरएम) - 2 पद
मैनेजर (लॉ) - 1 पद
उप. मैनेजर (लॉ) - 1 पद
मैनेजर (कंपनी सचिव) - 1 पद
महाप्रबंधक (सिविल/इंजीनियरिंग) - 3 पद
अतिरिक्त. महाप्रबंधक (सिविल/इंजीनियरिंग) - 4 पद
उप. महाप्रबंधक (सिविल/इंजीनियरिंग) - 2 पद
अतिरिक्त. महाप्रबंधक (वित्त) - 1 पद
उप. महाप्रबंधक (वित्त) - 1 पद
Sarkari Naukri: चयन प्रक्रिया
ग्रेड ई1 और ई3 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. यह परीक्षा सीबीटी मोड में होगी. वहीं ग्रेड ई 4 और ई 6 के लिए प्रारंभिक स्क्रीनिंग के बाद इंटरव्यू देना होगा.
Sarkari Naukri: आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन में छूट है.
Sarkari Naukri: कैसे आवेदन करें
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hsclindia.in पर जाएं.
होमपेज पर HRM > करियर > HSCL के साथ करियर पर जाएं.
इसके बाद ADVERTISEMENT FOR RECRUITMENT FOR E1 to E3 GRADE and ADVERTISEMENT FOR RECRUITMENT FOR E4 to E6 GRADE लिंक पर क्लिक करें.
आईबीपीएस पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें.
अब फॉर्म भरने के बाद दस्तावेज़ अपलोड करें.
अंत में शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें.