Sarkari Naukri: HPSSB Recruitment 2022: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 1500 पदों के लिए मांगे आवेदन, आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू

Sarkari Naukri: HPSSB Recruitment 2022: सरकारी नौकरी चाह रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 1500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू होगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Sarkari Naukri: HPSSB Recruitment 2022: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 1500 पदों के लिए मांगे आवेदन
नई दिल्ली:

Sarkari Naukri: HPSSB Recruitment 2022: सरकारी नौकरी चाह रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) ने 1500 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. आयोग ने पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट, प्रयोगशाला सहायक, क्लर्क, चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन, जूनियर कार्यालय सहायक, लाइनमैन, सब-स्टेशन अटेंडेंट (एसएसए), इलेक्ट्रीशियन, फिटर, ड्राइंग मास्टर, स्टेनो टाइपिस्ट, जूनियर इंजीनियर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में करना होगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया कल ये सानी 31 मई 2022 से शुरू होगी.  

ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

ये भी पढ़ें ः Sarkari Naukri: Delhi Police Recruitment 2022: दिल्ली पुलिस में बंपर वैकेंसी, 800 से ज्यादा पदों के लिए 16 जून से पहले करें आवेदन

Teaching Job: RPSC Recruitment 2022: राजस्थान में सीनियर टीचर के 415 पर रिक्त, संस्कृत शिक्षा विभाग में होगी भर्ती

Advertisement

Sarkari Naukri: RPSC Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के 24 पदों के लिए मांगे आवेदन, जल्दी करें

Advertisement

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न पदों पर भर्तियां कर रहा है. इन पदों के लिए योग्यता अलग-अलग तय की गई हैं. 12वीं से, बीएससी डिग्री, बैचलर डिग्री, एलएलबी डिग्री, बीई या बीटेक डिग्री, आईटीआईट सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

Advertisement

आवेदन शुल्क (Application Fee)

जनरल कैटेगरी, ईडब्ल्यूएस, हिमाचल प्रदेश के एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन शुल्क 360 रुपये है. वहीं जनरल, दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 120 रुपये, हिमाचल प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी, बीपीएल  वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 120 रुपये है. वहीं महिला वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. 

Advertisement

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोगकी ओर से जारी की गई विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 31 मई, 2022 से शुरू की जाएंगी. वहीं, आयोग ने आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून, 2022 तय की गई है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन पूरा कर लें.
इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  hpsssb.hp.gov.in पर जाएं. होमपेज पर संबंधित भर्ती के लिए आवेदन से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.  

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 31 मई 2022 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 30 जून 2022 तक

Featured Video Of The Day
Donald Trump के एक ऐलान के बाद क्या Usha Vance को छोड़नी पड़ेगी अमेरिकी Citizenship | Top News
Topics mentioned in this article