Delhi Home Guard Bharti 2024: राजधानी दिल्ली में 12वीं पास युवाओं के लिए जॉब पाने का सुनहरा मौका है. होम गार्ड महानिदेशालय, दिल्ली ने राजधानी दिल्ली में होम गार्ड के 10 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dghgenrollment.in के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 फरवरी 2023 है. इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य भर में कुल 10285 होम गार्ड के पद भरे जाएंगे. ये भर्तियां तीन साल के लिए होंगी, जिसे अगले दो साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.
RPSC RAS मुख्य परीक्षा 2023 स्थगित कर, अब 6 महीने बाद होगी परीक्षा, तारीख जानें
दिल्ली होम गार्ड भर्ती 2024 : महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 24 जनवरी 2024 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 13 फरवरी 2024 तक
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः 13 फरवरी 2024 तक
Delhi Home Guard Bharti 2024: जरूरी योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट है. आवेदन करने के लिए पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई 165 सेंटीमीटर और महिलाओं की ऊंचाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
होम गार्ड पद के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 12वीं की परीक्षा में पास होना चाहिए. हालांकि भूतपूर्व सैनिकों/पूर्व-सीएपीएफ कर्मियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है.
Delhi Home Guard Bharti 2024: आवेदन शुल्क
दिल्ली की इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.
Delhi Home Guard Bharti 2024: सेलेक्शन प्रोसेस
चयन प्रक्रिया के दो चरण होंगे. पहला चरण पीएमईटी यानी फिजिकल मेजरमेंट एंड एलिजिबिलिटी टेस्ट और दूसरा लिखित परीक्षा. पीएमईटी क्वालीफाइंग नेचर का होगा, जिसमें भाग लेना जरूरी है. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
DSSSB Recruitment 2024: राजधानी दिल्ली में बंपर वैकेंसी, 8000 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन शुरू
दिल्ली होम गार्ड 2024 के लिए आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dghgenrollment.in पर जाएं.
होमपेज पर 'ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें.
इसके बाद स्टेप 1 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें.
अपनी बेसिक जानकारियां दर्ज करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें.
फॉर्म भरने के साथ डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और शुल्क जमा करें.
अंत में फॉर्म को सबमिट कर दें.