CSIR Recruitment 2023: काउंसिल फॉर साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR)-इंस्टीट्यूट ऑफ जिनोमिक्स एंड इंटिग्रेटिव बायोलॉजी (IGIB) ने भर्ती निकाली है. सीएसआईआर-आईसीआईबी ने सरकारी नौकरी के 400 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. सरकारी नौकरी ढूंढ रहे उम्मीदवारों के लिए यह अच्छा मौका है. आवेदन की प्रक्रिया शुरू है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csir.res.in से इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेद फॉर्म 12 जनवरी 2024 तक भरे जा सकते हैं.
CSIR Recruitment 2023: रिक्तियों का विवरण
सीएसआईआर-आईसीआईबी ने कुल 444 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसमें 368 पदों पर असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर और 76 पदों पर सेक्शन ऑफिसर की भर्ती की जाएगी.
CSIR Recruitment 2023: योग्यता और उम्र सीमा
मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 33 साल होनी चाहिए.
CSIR Recruitment 2023: सैलरी
सेक्शन ऑफिसर पदों के लिए वेतन- 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के लिए वेतन- 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये
CSIR Recruitment 2023: सेलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगी. परीक्षा के दो फेज होंगे. फेज 1 परीक्षा की संभवतः फरवरी 2024 में ली जाएगी.
CSIR Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क है. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, एक्स सर्विसमैन और सीएसआईआर विभाग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.
CSIR Recruitment 2023: कैसे करें अप्लाई
आधिकारिक वेबसाइट www.csir.res.in पर जाएं.
होमपेज पर भर्ती टैब पर जाएं.
स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
एक और पेज प्रदर्शित होगा.
आवेदन फॉर्म पूरा करें.
सभी आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
फॉर्म जमा करें और भविष्य के लिए एक प्रिंट निकाल लें.