Sarkari Naukri: छत्तीसगढ़ में SDM समेत कई पदों पर वैकेंसी, तहसीलदार के 42 पद, डिटेल यहां देखें

CGPSC PCS 2023: छत्तीसगढ़ सरकार ने एसडीएम समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर भर्तियां निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 11 mins
S
नई दिल्ली:

CGPSC PCS 2023: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हैं, तो आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने बंपर भर्ती निकाली है. छत्तीसगढ़ सरकार ने एडीएम समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर भर्तियों का ऐलान किया है. ये भर्तियां एसडीएम (SDM), डीएसपी (DSP) और तहसीलदार के पदों पर की जाएंगी. आयोग ने इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म 30 दिसंबर 2023 तक भरे जाएंगे. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 242 पद भरे जाएंगे. 

CGPSC PCS 2023: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा, 242 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कल से शुरू, जानें कब होगी परीक्षा

छत्तीसगढ़ सरकारी नौकरी के फॉर्म में किसी तरह की कोई गलती हो जाने पर उम्मीदवार सुधार भी कर सकेंगे. आवेदन फॉर्म में सुधार 31 दिसंबर से 3 जनवरी 2023 तक किया जा सकता है. 

CGPSC PCS 2023: शैक्षणिक योग्यता 

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री हो. विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा 21 साल से 40 साल रखी गई है. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 

CGPSC PCS 2023: कब होगी परीक्षा 

सीजीपीएससी चयन के तीन चरण होंगे-प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू. सीजीपीएससी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का आयोजन 11 फरवरी 2024 को किया जाना है. जबकि सीजीपीएससी मुख्य परीक्षा 2024 जून की 13,14, 15 और 16 तारीख को की जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा. 

CGPSC PCS 2023: आवेदन शुल्क

सीजीपीएससी भर्ती 2023 के लिए छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. जबकि अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. वहीं 1 जनवरी से 3 जनवरी के बीच आवेदन में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क देना होगा. 

Advertisement

Sarkari Naukri 2023: छत्तीसगढ़ में सिविल जज पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 49 पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

CGPSC PCS 2023: ऐसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद 'राज्य सेवा (प्री) परीक्षा-2023 (01-12-2023 से 30-12-2023 तक) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए' लिंक पर क्लिक करें. 

  • निर्देशानुसार फॉर्म भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 

  • अब जरूरी डॉक्यूमंट्स अपलोड करके फॉर्म जमा करें. 

  • अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकालें. 


 

Featured Video Of The Day
Tamil Nadu के Deputy CM की शपथ लेंगे Udhayanidhi Stalin | Breaking News | M K Stalin | NDTV India
Topics mentioned in this article