Sarkari Naukri: Airports Authority of India Recruitment 2022: एयर पोर्ट ऑथोरिटी ने निकाली 400 रिक्तियां, आवेदन प्रक्रिया 15 जून से शुरू

Sarkari Naukri: Airports Authority of India Recruitment 2022: एयर पोर्ट ऑथोरिटी (Airports Authority of India) ने जूनियर एक्जीक्यूटिव-एयर ट्रैफिक कंट्रोल (Junior Executive-Air Traffic Control) के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून 2022 से शुरू होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Sarkari Naukri: Airports Authority of India Recruitment 2022: एयर पोर्ट ऑथोरिटी ने निकाली 400 रिक्तियां
नई दिल्ली:

Sarkari Naukri: Airports Authority of India Recruitment 2022: एयर पोर्ट ऑथोरिटी (Airports Authority of India) ने जूनियर एक्जीक्यूटिव-एयर ट्रैफिक कंट्रोल (Junior Executive-Air Traffic Control) के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून 2022 से शुरू होंगे. जूनियर एक्जीक्यूटिव पद के लिए उम्मीदवार 14 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि ऑनलाइन माध्यम को छोड़कर अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एएआई (AAI) की आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero. पर जाएं. 

Airports Authority of India Recruitment 2022: नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

Airports Authority of India Recruitment 2022: ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर जाएं.

hkmr5bb8

रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)
163 यूआर, 40 ईडब्ल्यूएस, 108 ओबीसी, 59 एससी, 30 एसटी और 4 पीडब्ल्यूडी सीटों सहित पद के लिए कुल 400 रिक्तियां हैं.

ये भी पढ़ें ः Doctor Vacancy: CGPSC Recruitment 2022: आयुर्वेदिक डॉक्टर के पद पर निकली है बंपर वैकेंसी, 132 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू

Advertisement

Banking Job: IBPS RRB Notification 2022: क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ग्रुप-ए और बी के 8106 पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू 

Advertisement

Sarkari Naukri: BRO Recruitment 2022 : सीमा सड़क संगठन ने 876 पदों पर भर्ती निकाली, 11 जुलाई तक करें आवेदन 

Advertisement

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से 60 प्रतिशत अंकों के साथ फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषय में तीन वर्षीय बैचलर डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. या फुल टाइम इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इंजीनियरिंग डिग्री के दौरान फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषय की पढ़ाई किसी भी एक सेमेस्टर में की हो. इस पद के लिए आवेदन करने के लिए अनुभव की जरूरत नहीं है. 
उम्मीदवारों को 10+2 स्तर की बोलने और लिखित अंग्रेजी दोनों में न्यूनतम दक्षता होनी चाहिए. उम्मीदवार ने दसवीं या बारहवीं कक्षा में एक विषय के रूप में अंग्रेजी उत्तीर्ण की होगी.

Advertisement

आय सीमा (Age Limit)

पद के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 14 जुलाई, 2022 तक 27 वर्ष है. हालांकि, विभिन्न आरक्षित श्रेणियों में आयु सीमा में छूट दी गई है. 

वेतन (Salary)

एएआई के अनुसार, पद के लिए वेतनमान 40,000-3 प्रतिशत -1,40,000 रुपये होगा. मूल वेतन के अलावा, महंगाई भत्ता, मूल वेतन के 35 प्रतिशत की दर से भत्ते, एचआरए और अन्य लाभ जिनमें सीपीएफ, ग्रेच्युटी, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, चिकित्सा लाभ आदि शामिल हैं. जूनियर एक्जीक्यूटिव-एयर ट्रैफिक कंट्रोल के पद के लिए प्रति वर्ष सीटीसी लगभग 12 लाख रुपये (लगभग) मिलेगा.

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा के बाद उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, वाइस टेस्ट और बैकग्राउंड वेरिफिकेशन किया जाएगा. 

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगीः 15 जून 2022 से

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 14 जुलाई 2022 तक 


 

Featured Video Of The Day
23 साल बाद Doordarshan पर खबर पढ़ने का कैसा रहा अनुभव Anchor Shammi Narang ने NDTV को बताया