अगले महीने होने वाली है सरकारी नौकरियों की बौछार, 10वीं, 12वीं से ग्रेजुएट तक के लिए सुनहरा मौका

अगले महीने यानी अप्रैल तक कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भर्तियों का पिटारा खुलने वाला है. 10वीं पास लेकर ग्रेजुएट तक के लिए सरकारी नौकरी के फॉर्म जारी किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अगले महीने होने वाली है सरकारी नौकरी की भर्तियों की बौझार,
नई दिल्ली:

Sarkari Naukri 2025: भारत में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं की संख्या बहुत ज्यादा है. खासकर बिहार-झारखंड, यूपी जैसे राज्यों में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों की कमी नहीं है. ये उम्मीदवार जी-जान लगाकर अपनी तैयारी करते हैं. वैकेंसी का इंतजार करते हैं. हर साल एसएससी की ओर से बंपर वैकेंसी निकाली जाती है. इस साल भी उम्मीदवार SSC CGL, MTS की वैकेंसी जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. एसएसस की ओर से केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालय और कार्यालयों में भर्ती के लिए आवेदन मांगे जाते हैं.

अगले महीने आने वाली है ढेरों भर्तियां

अगले महीने यानी अप्रैल तक कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भर्तियों का पिटारा खुलने वाला है. 10वीं पास लेकर ग्रेजुएट तक के लिए सरकारी नौकरी के फॉर्म जारी किए जाएंगे. अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका आने वाला है. एसएससी ने अपने कैलेंडर में पहले ही तारीखों की घोषणा कर दी है. 

कब जारी होंगे आवेदन?

जारी कैलेंडर के मुताबिक, 16 अप्रैल को सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम फेज 13 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे. इसके बाद 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट लेवल की ग्रुप बी और ग्रुप सी की परीक्षा के लिए आवेदन शुरू किए जाएंगे. 22 अप्रैल से सीजीएल (SSC CGL Exam 2025) परीक्षा के लिए आवेदन शुरू होंगे. CGL की परीक्षा सीबीटी मोड में जून या जुलाई में हो सकती है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में एसआई भर्ती के लिए भी आवेदन मांगे जाएंगे.

Advertisement

एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) की परीक्षा जो 12वीं पास हैं वे अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 27 मई से 25 जून तक चलेगी. इसकी परीक्षा भी जुलाई-अगस्त में संभावित है. हालांकि इसकी अपडेट एसएससी की ओर से जारी की जाएगी. इसके लिए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाएं रखने की सलाह दी जाती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Librarian jobs 2025: एमपी में लाइब्रेरियन के लिए निकली इतने पदों पर वैकेंसी, सैलरी 50 हजार से ज्यादा, पढ़ें डिटेल्स

Advertisement
Featured Video Of The Day
Serbia की Parliament में क्यों नज़र आया हर तरफ गुलाबी और काला धुआं? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article