Sarkari Naukri 2023: मैनेजर और हिंदी ट्रांसलेटर पद पर नौकरी के लिए अप्लाई करने का आज आखिरी मौका, जल्दी करें

NPCIL Recruitment 2023: एनपीसीआईएल में डिप्टी मैनेजर और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का आज अंतिम दिन है. उम्मीदवार एनपीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाएं और फटाफट फॉर्म भर दें.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Sarkari Naukri 2023: मैनेजर और हिंदी ट्रांसलेटर पद पर नौकरी के लिए अप्लाई करने का आज आखिरी मौका
नई दिल्ली:

NPCIL Recruitment 2023: एनपीसीआईएल ने हाल ही में सौ से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. न्यू्क्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) में डिप्टी मैनेजर और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के 128 पदों पर भर्तियां निकाली थीं. आज इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे एनपीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाएं और फटाफट फॉर्म भर दें. एनपीसीआईएल भर्ती 2023 के लिए आवेदन फॉर्म आज शाम 5 बजे तक भरे जाएंगे. 

NPCIL Recruitment 2023: नोटिफिकेशन

NPCIL Recruitment 2023: पदों की संख्या

एनपीसीआईएल भर्ती 2023 प्रक्रिया के कुल 128 पदों को भरा जाना है, जिसमें 48 पदों पर डिप्टी मैनेजर(एचआर), 32 पदों पर डिप्टी मैनेजर (फाइनेंस एंड अकाउंटिंग), डिप्टी मैनेजर (C&MM) के 42 और डिप्टी मैनेजर (लीगल) के 2 और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के 4 पद शामिल हैं. 

UPSC Topper 2023: इशिता किशोर ने हासिल किया फर्स्ट रैंक, क्वालिफाई करने को लेकर थीं कॉन्फिडेंट, पिता से मिली प्रेरणा 

NPCIL Recruitment 2023: कौन कर सकता है अप्लाई

डिप्टी मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. वहीं हिंदी ट्रांसलेटर पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए.

UPUMS Recruitment 2023: यूपी में नर्सिंग ऑफिसर के 600 पदों पर अप्लाई करने का मौका, इस तारीख तक भरे जाएंगे फॉर्म

NPCIL Recruitment 2023: एप्लीकेशन फीस

जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को डिप्टी मैनेजर पद पर अप्लाई करने के लिए 500 रुपये और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पद पर 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि महिला, एससी, एसटी, दिव्यांग और एक्स सर्विसमैन वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. 

Advertisement

India Post Bharti 2023: डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती, 12 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, ऐसे भरें फॉर्म 

एनपीसीआईएल भर्ती 2023 के लिए कैसे भरे अप्लाई | How to apply NPCIL Recruitment 2023

  • आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाएं.
  • होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.
  • डिप्टी मैनेजर और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पद के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • आवेदन करने के लिए खुद को पंजीकृत करें और लॉगिन करें.
  • अब आवेदन फॉर्म भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दें. 
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Parvesh Verma ने Arvind Kejriwal और Bhagwant Maan को भेजा मानहानि नोटिस