NPCIL Recruitment 2023: एनपीसीआईएल ने हाल ही में सौ से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. न्यू्क्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) में डिप्टी मैनेजर और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के 128 पदों पर भर्तियां निकाली थीं. आज इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे एनपीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाएं और फटाफट फॉर्म भर दें. एनपीसीआईएल भर्ती 2023 के लिए आवेदन फॉर्म आज शाम 5 बजे तक भरे जाएंगे.
NPCIL Recruitment 2023: नोटिफिकेशन
NPCIL Recruitment 2023: पदों की संख्या
एनपीसीआईएल भर्ती 2023 प्रक्रिया के कुल 128 पदों को भरा जाना है, जिसमें 48 पदों पर डिप्टी मैनेजर(एचआर), 32 पदों पर डिप्टी मैनेजर (फाइनेंस एंड अकाउंटिंग), डिप्टी मैनेजर (C&MM) के 42 और डिप्टी मैनेजर (लीगल) के 2 और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के 4 पद शामिल हैं.
NPCIL Recruitment 2023: कौन कर सकता है अप्लाई
डिप्टी मैनेजर पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. वहीं हिंदी ट्रांसलेटर पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए.
NPCIL Recruitment 2023: एप्लीकेशन फीस
जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को डिप्टी मैनेजर पद पर अप्लाई करने के लिए 500 रुपये और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पद पर 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि महिला, एससी, एसटी, दिव्यांग और एक्स सर्विसमैन वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
एनपीसीआईएल भर्ती 2023 के लिए कैसे भरे अप्लाई | How to apply NPCIL Recruitment 2023
- आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाएं.
- होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें.
- डिप्टी मैनेजर और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पद के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- आवेदन करने के लिए खुद को पंजीकृत करें और लॉगिन करें.
- अब आवेदन फॉर्म भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दें.