OSSSC Recruitment 2023: ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग (OSSSC) ने हाल ही में जिला कैडर ग्रुप-सी के मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर (महिला) पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था. आयोग ने हेल्थ वर्कर के 2000 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थें. लेटेस्ट अपडेट है कि आयोग ने मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर (महिला) के लिए लिखित परीक्षा का एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. ओडिशा सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन आयोग की अधिसूचना के अनुसार ओएसएसएससी भर्ती 2023 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन जुलाई में होना है.
OSSSC Multipurpose Exam Schedule
OSSSC Multipurpose Health Worker Notification
OSSSC Recruitment 2023: पदों की संख्या
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए आयोग में जिला कैडर ग्रुप-सी मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर (महिला) के कुल 2753 पदों को भरेगा. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 38 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
OSSSC Recruitment 2023: परीक्षा की तिथि
ओएसएसएससी भर्ती 2023 के लिए लिखित परीक्षा जुलाई महीने में होना वाली है. यह परीक्षा 16 जुलाई को आयोजित की जाएगी. परीक्षा सिंगल शिफ्ट में होगी. ओएसएसएससी भर्ती परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी.
OSSSC Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
हेल्थ वर्कर के पद पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोग लिखित परीक्षा आयोजित करेगा. यह परीक्षा 100 अंकों की होगी. उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. यह परीक्षा कुल 60 अंकों की होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जाएंगे. यह परीक्षा 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
OSSSC Recruitment 2023: एडमिट कार्ड
इस भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट osssc.gov.in से परीक्षा से 15 दिन पहले अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे.
OSSSC Recruitment 2023: सैलरी
मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर पद पर चयनित उम्मीदवार को 21700 से 69100 रुपये, पे मैट्रिक्स लेवल-5, सेल-1 (एज पर ओआरएसपी-2017) मिलेगा.