Sarkari Naukri 2023: राजस्थान में निकले एएमओ के 652 पदों के लिए अब इस तारीख तक भरे जाएंगे फॉर्म  

Sarkari Naukri 2023: इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in के माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

Sarkari Naukri 2023: राजस्थान आयुर्वेद विभाग ने आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी ( Ayurved Medical Officer) के पद पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान की इस बंपर सरकारी नौकरी के लिए अब तक आवेदन नहीं किया है, वे फटाफट आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं और निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर दें. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 20 जुलाई (12 बजे तक) तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 जुलाई थी, जिसे 20 जुलाई तक के लिए बढ़ाया गया है. राजस्थान आयुर्वेद विभाग इस भर्ती अभियान के जरिए आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के कुल 652 पदों को भरेगा. 

Sarkari Naukri 2023: इस राज्य ने 134 पदों पर निकाली भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन, जानें फुल डिटेल

Sarkari Naukri 2023: शैक्षणिक योग्यता 

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से आयुर्वेद में बैचलर डिग्री हो. 

Sarkari Naukri 2023: आयु सीमा

आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 1 जनवरी 2024 को न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 45 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 

Sarkari Naukri 2023: एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के 430 पदों पर आवेदन का मौका, जान लें योग्यता और आयु सीमा

Sarkari Naukri 2023: आवेदन शुल्क

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं रिजर्व कैटेगरी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 400 रुपये लगेगा.

Advertisement

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में नौकरी करना चाहते हैं तो आज ही इन पदों पर नौकरी के लिए अप्लाई कर दें, आकर्षक पद के साथ आकर्षक है सैलरी 

Advertisement

राजस्थान एएमओ पदों के लिए कैसे करें आवेदन  |  How to apply for Rajasthan AMO Vacancy

  • आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर एएमओ एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • पंजीकरण पर जाएं और एसएसओ पंजीकरण पूरा करें.
  • लॉग इन करें और वांछित पद के लिए आवेदन करें.
  • आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.
  • फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट ले लें.


 

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire: युद्धविराम तब तक शुरू नहीं, जब तक… सीज़फ़ायर को लेकर Netanyahu का बड़ा बयान