OSSC Recruitment 2023: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 + 2) या ग्रुप-बी और ग्रुप-सी स्पेशलिस्ट पद / सर्विसेज के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां विभिन्न विभागों में की जानी है. जो भी उम्मीदवार ओडिशा भर्ती 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं. बता दें कि आयोग ने इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 26 जून से अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई है. वहीं आवेदन फॉर्म में सुधार 30 जुलाई तक किया जा सकता है.
OSSC Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 26 जून से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 27 जुलाई 2023 तक
आवेदन फॉर्म में सुधार का मौकाः 30 जुलाई 2023 तक
OSSC Recruitment 2023: पदों की संख्या
ओएसएससी भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 354 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 3 रिक्तियां वीविंग सुपरवाइजर (Provisional), 245 मृदा संरक्षण विस्तार कार्यकर्ता, 19 तकनीकी सहायक (Provisional) और 87 रिक्तियां अमीन पदों के लिए हैं.
OSSC Recruitment 2023: उम्र सीमा
कंबाइंड हायर सेकेंडरी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए. टेक्निकल असिस्टेंट पद पर उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष होनी चाहिए. इस भर्ती के लिए 1 जनवरी, 2023 को ऊपरी आयु सीमा 38 वर्ष है.
CGPSC सिविल जज मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 27 जून को होगी परीक्षा, ऐसे करें डाउनलोड
OSSC Recruitment 2023: कैसा होगा चयन
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग योग्य उम्मीदवारों की भर्ती लिखित परीक्षा के जरिए करेगा. लिखित परीक्षा के दो भाग होंगे. प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा. प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा देनी होगी. वहीं मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.