Sarkari Naukri 2022: आयोग 7 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती करेगा, 10वीं पास इसके लिए कर सकेंगे आवेदन

TNPSC Group 4 Notification 2022: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग विलेज एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, टाइपिस्ट और जूनियर असिस्टेंट के कुल 7300 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. दसवीं पास युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
7 हजार से ज्यादा पदों पर दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली:

TNPSC Group 4 Notification 2022: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (Tamil Nadu Public Service Commission) ने टीएनपीसी ग्रुप-4 नोटिफिकेशन 2022 जारी किया है. नोटिफिकेशन विलेज एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, टाइपिस्ट और जूनियर असिस्टेंट के कुल 7300 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए जारी किए गए हैं. इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोग परीक्षा का आयोजन करेगा. टीएनपीएससी परीक्षा (TNPSC exam 2022) तमिलनाडु मंत्रिस्तरीय सेवा, तमिलनाडु न्यायिक मंत्रिस्तरीय सेवा, तमिलनाडु सेवा और तमिलनाडु सचिवीय सेवा जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है. इच्छुक उम्मीदवार तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की वेबसाइट tnpsc.gov.in.पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 30 मार्च से शुरू है, उम्मीदवार 28 अप्रैल 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. शुल्क का भुगतान भी उम्मीदवारों को 28 अप्रैल 2022 तक करना होगा. 

ये भी पढ़ें ः सरकारी नौकरीः पटना हाईकोर्ट में 45 पदों पर मौका, आवेदन प्रक्रिया शुरू, मिलेगी 30 हजार सैलरी

DSSSB Recruitment 2022: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 168 पदों के लिए अप्लाई करें

DTC Recruitment 2022: दिल्ली परिवहन विभाग ने निकाली है 367 पदों पर नौकरी, आवेदन की अंतिम तिथि यहां जानें

रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)

विलेज एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसरः 274 पद

जूनियर असिस्टेंट (नॉन सिक्युरिटी): 3590 + 3 C/F पद

जूनियर असिस्टेंट (सिक्युरिटी) : 88 पद

बिल कलेक्टेर ग्रेड-1: 50 पद

टाइपिस्टः 2069 + 39 C/F पद

स्टेनो टाइपिस्ट (ग्रेड-3): 885+139C/F पद

स्टोर कीपरः 01 पद

जूनियर असिस्टेंटः 64 पद

जूनियर असिस्टेंटः 39*+4 C/F पद

बिल कलेक्टरः 49 पद

स्टेनो टाइपिस्ट (ग्रेड-3): 07 पद

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
विलेज एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, जूनियर असिस्टेंट (नॉन-सिक्युरिटी), जूनियर असिस्टेंट (सिक्युरिटी ), बिल कलेक्टर पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए. 

टाइपिस्ट के पद के उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ टाइपिंग आना जरूरी है. 

Advertisement

स्टेनो-टाइपिस्ट (ग्रेड – III) के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ टाइपिंग और शॉर्टहैंड दोनों में सरकारी तकनीकी परीक्षा को पास किया हुआ होना चाहिए.

Advertisement

आयु सीमा (Age Limit)

विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा है. न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल के युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों को पद के लिए आवेदन करने से पहले आयु सीमा की जांच जरूर करें. 

Advertisement

कंप्यूटर क्वालिफिकेशन (Computer Qualification)

टीएनपीएससी ग्रुप 4 के लिए पात्र होने के लिए टाइपिस्ट और स्टेनो टाइपिस्ट के पद के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए ऑफिस ऑटोमेशन पर कंप्यूटर में सर्टिफिकेट कोर्स पास होना चाहिए. 

Advertisement

आवेदन शुल्क (Application Fee)

आवेदक द्वारा 150 रुपये शुल्क देकर पंजीकरण शुल्क देना होगा. पोर्टल पर एक बार पंजीकरण 5 वर्ष की अवधि के लिए वैध होगा. पंजीकरण शुल्क के अलावा, उम्मीदवार को परीक्षा के लिए 100 रुपये का परीक्षा शुल्क भी देना होगा.

तमिल भाषा की जानकारी (Tamil language)

अधिसूचना की तिथि पर आवेदकों को तमिल भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए.

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

एनटीपीसी ग्रुप-4 नोटिफिकेशन की तिथिः 30 मार्च 2022 तक

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 28 अप्रैल 2022 तक

परीक्षा की तिथिः 24 जुलाई 2022 तक

रिजल्ट की घोषणाः अगस्त 2022 तक

सर्टिफिकेशन वेरिफिकेशन और काउंसलिंगः सितंबर 2022 तक 


 

Featured Video Of The Day
Congress नेता Harak Singh Rawat पर ED की बड़ी कार्रवाई, 101 बीघा जमीन अटैच