Sarkari Naukri 2022: BARC Recruitment 2022: भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BHABHA ATOMIC RESEARCH CENTRE) ने कई तरह के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. बार्क मुंबई, जीसीएनईपी, हरियाणा और आरएमआरसी कोलकाता के लिए नर्स, साइंटिफिक असिस्टेंट, सब ऑफिसर सहित कई पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन ऑनलाइन माध्यम में करना होगा. नोटिफिकेशन और योग्यता के लिए बार्क की आधिकारिक वेबसाइट www.barc.gov.in पर जाएं.
BARC Recruitment 2022: रिक्तियों का विवरण
बार्क ने कुल 36 पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिनमें से 13 पदों पर नर्स, साइंटिफिक असिस्टेंट/ बी (पैथोलॉजी) के पदों पर 2, साइंटिफिक असिस्टेंट/ बी (न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट) के पद पर 8, साइंटिफिक असिस्टेंट/ सी (मेडिकल सोशल वर्कर) पद पर 1, साइंटिफिक असिस्टेंट/ बी (सिविल) पद पर 8 और सब ऑफिसर/ बी के 4 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
BARC Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
नर्स पद पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के लिए बारहवीं की परीक्षा पास होने के साथ नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में तीन वर्षीय डिप्लोमा का होना जरूरी है. साथ में स्टेट नर्सिंग काउंसिल से नर्स के रूप में वैध रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. साइंटिफिक असिस्टेंट की भर्ती विभिन्न स्ट्रीम के लिए की जानी है, ऐसे में उनकी योग्यताएं संस्थान ने अलग-अलग तय की है. योग्यता के लिए बार्क नोटिफिकेशन देखें.
BARC Recruitment 2022: नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.
BARC Recruitment 2022: आयु सीमा
बार्क में सब ऑफिसर/ बी पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. वहीं शेष पदों के लिए संस्थान ने न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 30 साल तय की है. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
BARC Recruitment 2022: मिलेगी कितनी सैलरी
नर्स/एः 44900 रुपये प्रति माह
साइंटिफिक असिस्टेंट/ बी (पैथोलॉजी): 35400 रुपये प्रति माह
साइंटिफिक असिस्टेंट/ बी (न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजिस्ट): 35400 रुपये प्रति माह
साइंटिफिक असिस्टेंट/ सी (मेडिकल सोशल वर्कर): 44900 रुपये प्रति माह
सब ऑफिसर/बी: 35400 रुपये प्रति माह
साइंटिफिक असिस्टेंट/ बी (सिविल): 35400 रुपये प्रति माह
BARC Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा. पहला चरण प्रीलिमियरी टेस्ट, दूसरा एडवांस्ड टेस्ट और तीसरे चरण में उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट देना होगा.
BARC Recruitment 2022: आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 150 रुपये देना होगा. वहीं एससी/एसटी, दिव्यांग और महिलाओं को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.