sarkari naukri 2021: पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ने 58189 पंचायत सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) के पदों के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने 12वीं कक्षा पास की है, वह 17 अगस्त 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा. यहां पढ़ें भर्ती से जुड़ी डिटेल्स.
यहां पढ़ें जरूरी तारीख
आवेदन करने की तारीख- 2 अगस्त 2021
आवेदन करने की आखिरी तारीख -17 अगस्त 2021
पदों के बारे में
पंचायत सहायक/लेखाकार-सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) के 58189 पदों पर भर्ती निकाली गई है.
योग्यता
उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास की हो. उम्मीदवार उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए जहां से आवेदन किया जा रहा है. बता दें, आवेदन की कोई फीस नहीं देनी होगी.
उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार 17.08.2021 को या उससे पहले संबंधित ग्राम पंचायत या जिला विकास कार्यालय या जिला पंचायती राज कार्यालय में जमा किए गए सभी दस्तावेजों के साथ निर्धारित आवेदन पत्र में इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन उनके हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा. बता दें, जॉब लोकेशन उत्तर प्रदेश होगा.'