UP Panchayat Sahayak Job: 12वीं पास के लिए निकली नौकरी, जानें- कैसे करना है आवेदन

sarkari naukri 2021: पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ने 58189 पंचायत सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) के पदों के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने 12वीं कक्षा पास की है, वह 17 अगस्त 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UP Panchayat Sahayak Job: 12वीं पास के लिए निकली नौकरी, जानें- कैसे करना है आवेदन
नई दिल्ली:

sarkari naukri 2021: पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ने 58189 पंचायत सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) के पदों के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने 12वीं कक्षा पास की है, वह 17 अगस्त 2021 से पहले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट panchayatiraj.up.nic.in पर जाकर  आवेदन करना होगा. यहां पढ़ें भर्ती से जुड़ी डिटेल्स.

यहां पढ़ें जरूरी तारीख 

आवेदन करने की तारीख- 2 अगस्त 2021

आवेदन करने की आखिरी तारीख -17 अगस्त 2021

पदों के बारे में

पंचायत सहायक/लेखाकार-सह-डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) के 58189 पदों पर भर्ती निकाली गई है.

योग्यता

उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास की हो.  उम्मीदवार उसी ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए जहां से आवेदन किया जा रहा है.  बता दें, आवेदन की कोई फीस नहीं देनी होगी.

उम्र सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए.

कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार 17.08.2021 को या उससे पहले संबंधित ग्राम पंचायत या जिला विकास कार्यालय या जिला पंचायती राज कार्यालय में जमा किए गए सभी दस्तावेजों के साथ निर्धारित आवेदन पत्र में इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

कैसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन उनके हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा. बता दें, जॉब लोकेशन उत्तर प्रदेश होगा.'

- भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक

Featured Video Of The Day
Manipur Violence: BJP और Congress में जुबानी जंग शुरु, JP Nadda ने Malikarjun Kharge पर किया पलटवार
Topics mentioned in this article