Sarkari Naukri 2021: रेलवे में निकलीं बंंपर Jobs, 2 अगस्त से कर सकेंगे अप्‍लाई, यहां देखें नोटिफिकेशन

Sarkari naukri 2021: उत्तर मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती निकाली है. जानें- कैसे करना है आवेदन.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Sarkari Naukri 2021: रेलवे में निकलीं बंंपर Jobs, 2 अगस्त से कर सकेंगे अप्‍लाई, यहां देखें नोटिफिकेशन
नई दिल्ली:

Sarkari naukri 2021: उत्तर मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार RRC NCR की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू होगी और 1 सितंबर 2021 को समाप्त होगी. बता दें, इस भर्ती के माध्यम से  1664 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.

अप्रेंटिस को वर्ष 2020-21 के लिए उत्तर मध्य रेलवे के अधिकार क्षेत्र के भीतर विभिन्न डिवीजनों, कार्यशालाओं में अप्रेंटिस अधिनियम 1961 के तहत नामित ट्रेडों में प्रशिक्षित किया जाएगा. (भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें)

योग्यता

उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिक या 10 + 2 परीक्षा प्रणाली में कक्षा 10 उत्तीर्ण होना चाहिए.

हालांकि, ट्रेड वेल्डर, वायरमैन और कारपेंटर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त स्कूल से 8 वीं कक्षा पास है और एनसीवीटी / एससीवीटी द्वारा अधिसूचित ट्रेड इश्यू में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट / आईटीआई सर्टिफिकेट है.  वहीं आयु सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आवेदन फीस

उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / महिला आवेदकों द्वारा कोई शुल्क भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है.

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा
Topics mentioned in this article