India Post GDS Recruitment 2021: बिहार और महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल में 4,368 पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

India Post GDS Recruitment 2021: इंडिया पोस्ट ने बिहार और महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) की कुल 4,368 रिक्तियों को भरने की घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
India Post GDS Recruitment 2021: बिहार और महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल में 4,368 पदों पर वैकेंसी निकली है.
नई दिल्ली:

India Post GDS Recruitment 2021: इंडिया पोस्ट ने बिहार और महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) की कुल 4,368 रिक्तियों को भरने की घोषणा की है. आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं और उन्हें जमा करने की अंतिम तारीख 26 मई है. कुल रिक्तियों में 1,940 रिक्तियां बिहार पोस्टल सर्किल में होंगी और 2,428 रिक्तियां महाराष्ट्र पोस्टल सर्किल में हैं.

भर्ती पाने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 मई 2021 तक इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट  appost.in के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

Apply Online

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 10वीं कक्षा का पास सर्टिफिकेट होना चाहिए. उम्मीदवारों के मैथेमेटिक्स में पासिंग मार्क्स होने चाहिए, स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए और अंग्रेजी भाषा (अनिवार्य या वैकल्पिक विषयों के रूप में अध्ययन किया गया है) पढ़ी होनी चाहिए. 

एप्लिकेशन फीस
अनारक्षित / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस पुरुष / ट्रांसमैन श्रेणी के उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि एससी / एसटी / महिला / ट्रांसवुमन / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को पंजीकरण शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में बागियों ने बढ़ाई टेंशन! किसने कितने बागी मनाए? | Election 2024