Sarkari Doctors: एचसीएल को चाहिए कई डॉक्टर, इस भर्ती के लिए देना होगा इंटरव्यू, जानें इंटरव्यू की डेट और टाइम

Sarkari Doctor: एचसीएल ने हाल ही में डॉक्टर के कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्तियां वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए की जाएंगी. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Sarkari Doctors: एचसीएल को चाहिए कई डॉक्टर, इस भर्ती के लिए देना होगा इंटरव्यू
नई दिल्ली:

HCL Recruitment 2023: एचसीएल जल्द ही कई डॉक्टरों की भर्तियां करेगा. इसके लिए एचसीएल ने भर्ती का नया नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्तियां हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड मेंहिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) के मेडिकल एंड हेल्थ सर्विस कैडर में डॉक्टर पद पर की जाएंगी. जो भी उम्मीदवार एचसीएल की इस नौकरी के इच्छुक हैं, उन्हें एचसीएल के इंटरव्यू में भाग लेना होगा. असिस्टेंट मेडिकल सुपरिंटेंडेंट -ई-2 ग्रेड और सीनियर मेडिकल ऑफिसर-ई-1 ग्रेड की यह भर्ती एचसीएल के मलांजखंड ताम्र परियोजना (एमसीपी), बालाघाट (एमपी), खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स (केसीसी), राजस्थान और इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स (आईसीसी), झारखंड के लिए होगी. HCL Recruitment 2023: ​नोटिफिकेशन देखें

यदि ई-2 ग्रेड में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के नहीं होने पर पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (जीडीएमओ) को वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के रूप में 40000-140000 रुपये के वेतनमान में ई-1 ग्रेड में नियुक्ति की जा सकती है.

IIT Delhi ने नॉन एकेडेमिक 66 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की डेट बढ़ाई, अब इस तारीख तक कर सकते हैं Apply 

Advertisement

एचसीएल इंटरव्यू की तारीख

24 जून 2023 को रायपुर में

28 जून 2023 को रांची में

7 जुलाई 2023 को जयपुर में 

एचसीएल इंटरव्यू की टाइमिंग

सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक इंटरव्यू होगा.

एचसीएल डॉक्टर जॉब्स के लिए योग्यता

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस डिग्री के साथ पीजी डिप्लोमा होना चाहिए. आरक्षण का लाभ एससी, एसटी, ओबीसी, पूर्व सैनिकों और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को प्राप्त है. 

Advertisement

HCL ने कई पदों पर निकाली वैकेंसी, सैलरी होगी लाखों में, जानिए पद का नाम, क्वालिफिकेशन और अप्लाई करने का तरीका  

Advertisement

एचसीएल भर्ती के लिए उम्र

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए. एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की उम्र 40 साल होनी चाहिए.

Advertisement

एचसीएल इंटरव्यू के लिए कैसे करें आवेदन

एचसीएल की आधिकारिक वेबसाइट hindustancopper.com पर जाएं. होमपेज पर करियर्स ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद Recruitment of Doctors in Medical & Health Services Cadre (Walk-In Interview) के व्यू नोटिस पर क्लिक करें. यहां से फॉर्म को डाउनलोड करें और उसे अच्छी तरह फड़ कर भर लें. इसके बाद इंटरव्यू वाले दिन स्कूल से लेकर दसवीं से लेकर एमबीबीएस डिग्री और एक्सपीरिएंस सर्टिफिकेट और मार्कशीट की फोटोकॉपी और ओरिजनल को लेकर पहुंत जाएं.

बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने निकाली बंपर बहाली, 10 हजार पदों के लिए जाने क्या है योग्यता और चयन प्रक्रिया

  

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं