Sainik School Recruitment 2022: सैनिक स्कूल गोलपारा में Teaching और Non-Teaching पोस्ट पर निकली बंपर वैकेंसी

Sainik School Goalpara Recruitment 2022: सैनिक स्कूल गोलपारा ने टीचिंग और नॉन के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए Employment Newspaper के माध्यम से विज्ञापन जारी किया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sainikschoolgoalpara.org पर जाकर 27 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Sainik School Goalpara Recruitment 2022: सैनिक स्कूल गोलपारा ने टीचिंग और नॉन के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए Employment Newspaper के माध्यम से विज्ञापन जारी किया है.

Sainik School Recruitment 2022: सैनिक स्कूल गोलपारा (Sainik School Goalpara) ने टीचिंग और नॉन के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए Employment Newspaper के माध्यम से विज्ञापन जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 17 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. आधिकारिक अधिसूचना ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. इन रिक्तियों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sainikschoolgoalpara.org पर जाकर ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं. आवेदकों को एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 27 अगस्त 2022 से पहले तक सफलतापूर्वक आवेदन करना होगा. डिटेल में जानकारी नीचे उपलब्ध है. 

PSSSB Clerk Recruitment 2022: पंजाब में सरकारी नौकरी भर्ती, देर होने से पहले कर दें अप्लाई, लेटेस्ट वैकेंसी

सभी आवेदकों को अनिवायर रूप से आवेदन पत्र भरने से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है. पात्रता, आयु सीमा, सैलरी और योग्यता जैसी महत्वपूर्ण जानकारी अधिसूचना में डिटेल में उपलब्ध है. 

AMU Recruitment 2022: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर सहित अन्य पोस्ट पर 85 से भी अधिक वैकेंसी 

Sainik School Goalpara Recruitment 2022: डिटेल 

  • TGT इंग्लिश - 1
  • TGT (कंप्यूटर साइंस) - 1
  • मेडिकल ऑफिसर - 1
  • स्कूल कॉउंसलर - 1
  • आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर - 1
  • बैंड मास्टर - 1
  • LDC - 1
  • Matron - 2
  • वार्ड बॉय - 3
  • लैब असिस्टेंट - 3
  • नर्सिंग सिस्टर (महिला) - 1
  • PEM/PTI कम मैट्रन - 1

Sainik School Recruitment 2022: आयु सीमा 

रिक्तियों के अनुसार आयु सीमा भिन्न हैं, इसलिए उम्मीदवारों को अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़ने का सुझाव दिया जाता है. 

Rajasthan HC Vacancy 2022: राजस्थान हाईकोर्ट में 2756 ग्रेजुएट की जरुरत, JA और JJA पोस्ट के लिए इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

Sainik School Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया 

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, प्रदर्शन और इंटरव्यू  पर किया जाएगा. डिटेल में जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.  

Sainik School Goalpara Vacancy 2022: आवेदन कैसे करें 

उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://www.sainikschoolgoalpara.org/ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई (OnlineApply) कर सकते हैं. 

हम लोग: कितनी सुरक्षित है साइबर दुनिया, कैसे हो सकता है बचाव?

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: लड़ाई थमने के बाद Gaza पहुंचे लोग, मलबे में नहीं कर पा रहे अपने घर की पहचान