SAIL Recruitment 2023: सरकारी नौकरी का मौका, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन के 85 पदों के लिए आवेदन शुरू

SAIL Recruitment 2023: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन के 85 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cellcareers.com से आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
Read Time: 11 mins
SAIL Recruitment 2023: सरकारी नौकरी का मौका
नई दिल्ली:

SAIL Recruitment 2023: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन के 85 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार 25 नवंबर तक आधिकारिक वेबसाइट cellcareers.com पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य बोकारो स्टील प्लांट में अटेंडेंट-कम-तकनीशियन प्रशिक्षुओं के लिए कुल 85 रिक्तियों को भरना है. इस भर्ती के लिए कंपनी ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है. SAIL recruitment Notification.

Sarkari Naukri: इस राज्य ने लोअर क्लर्क और सर्वेयर पद पर निकाली बंपर वैकेंसी, 4000 से ज्यादा पद, सैलरी मिलेगी शानदार, ऐसे करें Apply

Advertisement

नोटिफिकेशन के मुताबिक,  “इन पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 2 साल की अवधि के लिए प्रशिक्षण पर रखा जाएगा और उसके बाद एक साल की परिवीक्षा पर रखा जाएगा. प्रशिक्षण अवधि के सफल समापन पर, उन्हें उनके प्रारंभिक ग्रेड में उनके संबंधित ग्रेड के न्यूनतम मूल वेतन पर नियमित किया जाएगा.”

शैक्षणिक योग्यता 

किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो. इसके साथ ही एक साल का अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग किया हो. 

सेल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 मई 2023 को अधिकतम 28 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी. 

आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ईएसएम वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान ऑनलाइन मोड में करना होगा. 

Advertisement

UPSC Exam Calendar 2024: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 26 मई को और NDA और IFS प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन इस दिन

चयन प्रक्रिया

अटेंडेंट-कम-टेक्नीशियन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट या ट्रेड टेस्ट के जरिए होगा. लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप और सीबीटी मोड में होगी.  

सेल भर्ती 2023 के लिए कैसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले सेल की आधिकारिक वेबसाइट cellcareers.com पर जाएं.

  • 'लॉगिन' पर क्लिक करके वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत करें.

  • अपने पंजीकरण विवरण का उपयोग करके लॉगिन करें.

  • पद चुनें, फॉर्म भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें.

  • पूरा फॉर्म जमा करें और एक प्रति डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Railway Recruitment 2023: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे में लाखों भर्तियां, जानें कब और कैसे करें अप्लाई


 

Featured Video Of The Day
NEET Paper Leak: संसद से सड़क तक NEET पर हंगामा, अब Jhalawar से भी जुड़े पेपर लीक के तार