RSMSSB ने कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शेड्यूल जारी कर दिया है, नोटिस देखें

RSMSSB Computer Instructor DV schedule: RSMSSB ने बेसिक और सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर परीक्षा 2022 के लिए दस्तावेज़ सत्यापन की तारीखें जारी कर दी है. अधिसूचना देखें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
RSMSSB Computer Instructor DV schedule: RSMSSB कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर DV राउंड 17 अक्टूबर से 1 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा.

RSMSSB Computer Instructor DV schedule: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने बेसिक और सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर परीक्षा 2022 के लिए दस्तावेज़ सत्यापन शेड्यूल जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर शेड्यूल की जांच कर सकते हैं. बेसिक और सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर परीक्षा 2022 की तारीख की जांच उम्मीदवार यहां दिए गए अधिसूचना में भी कर साकेत हैं. RSMSSB ने 18 जून (शनिवार) को बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर भाटी परीक्षा 2022 और 19 जून (रविवार) को सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर परीक्षा 2022 आयोजित की थी और परिणाम 31 अगस्त को घोषित किए गए थे.

एमपीपीएससी ने घोषित किया डेंटल सर्जन का रिजल्ट, यहां से करें डाउनलोड

योग्य उम्मीदवार जिनके रोल नंबर मेरिट सूची में शामिल हैं, वे दस्तावेज़ सत्यापन के लिए उपस्थित होने के पात्र हैं. RSMSSB कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर DV राउंड 17 अक्टूबर से 1 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा.

अनुसूची में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर और उन्हें किस तारीख को दस्तावेज सत्यापन के लिए जाना है इसकी जानकारी दी गई है. उम्मीदवारों को विस्तृत स्क्रूटनी फॉर्म जमा करना होगा और 13 अक्टूबर से SSO पोर्टल recruitment.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा.

RSMSSB Computer Instructor DV schedule: कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर शेड्यूल देखें.

RSMSSB बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के कुल 9862 रिक्त पदों और सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के 295 रिक्तियों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान चला रहा है. इस भर्ती के लिए बोर्ड लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करेगा.

1673 पदों पर एसबीआई पीओ भर्ती के लिए कल है आवेदन का आखिरी दिन, डायरेक्ट लिंक

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article