RSMSSB Recruitment 2022: राजस्थान में 10 हजार पदों पर सरकारी नौकरी का मौका, योग्यता जानें

RSMSSB Recruitment 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Subordinate Selection Board) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाला है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
राजस्थान में 10 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन करें.
नई दिल्ली:

RSMSSB Recruitment 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Subordinate Selection Board) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाला है. ये भर्तियां बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के पदों पर की जाएंगी. बोर्ड ने इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर पदों की जानकारी से संबंधित नोटिफिकेशन पढ़ें और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट से 8 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन का लिंक एक महीना यानी 9 मार्च तक सक्रिय रहेगा, इस बीच इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए फॉर्म भर सकते हैं.

पदों की संख्याः 10,157
बेसिक कंप्यूटर अनुदेशकः 9862 पद
वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशकः 295 पद

योग्यता (Qualification)
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. बैचलर डिग्री के साथ ही उम्मीदवार के पास ए लेवल या एक साल का पीजीडीसीए होना चाहिए. अथवा बीई या कंप्यूटर साइंस में बीटेक डिग्री या आईटी, ईसीई डिग्री या कंप्यूटर साइंस में बीएससी डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.

आयु सीमा (Age)
बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. राजस्थान के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.

Advertisement

चयन प्रक्रिया (Selection)
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से करेगा.

नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन का लिंक 8 फरवरी 2022 से वेबसाइट पर सक्रिय होगा.

Advertisement

महत्वपूर्ण तारीखें (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होंगेः
08 फरवरी 2022 को
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 09 मार्च 2022
परीक्षा की तिथिः मई या जून 2022 में

Advertisement

 ये भी पढे़ं ः RSMSSB VDO Answer Key 2021: राजस्थान वीडीओ भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक

Featured Video Of The Day
Chandan Gupta Murder Case में सभी 28 दोषियों को NIA कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद | Breaking News