RSMSSB Recruitment 2022: फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा की तारीख जारी, एग्जाम डेट देखें

RSMSSB Forester, Forest Guard Exam Date 2022: आरएसएमएसएसबी ने फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर 2020 के पदों के लिए एग्जाम डेट जारी कर दिया है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार यहां से एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
RSMSSB Recruitment 2022: RSMSSB वनपाल सीधी भर्ती परीक्षा 6 नवंबर को आयोजित की जाएगी और वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 12 और 13 नवंबर को दो पालियों में ली जाएगी.

RSMSSB Forester, Forest Guard Exam Date 2022: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर भर्ती 2020 के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. आरएसएमएसएसबी भर्ती एग्जाम टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है. जिन उम्मीदवारों ने भी फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्टर भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आवेदन किया था वे यहां बताए गए चरणों का पालन करके ऑनलाइन मोड में एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. आरएसएमएसएसबी भर्ती परीक्षा की तारीख देखने के उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक की भी मदद ले सकते हैं. 

सीएसआईआर में असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर की निकली वैकेंसी, नोटिफिकेशन देखें

जारी आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार RSMSSB वनपाल सीधी भर्ती परीक्षा 6 नवंबर को आयोजित की जाएगी और वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा 12 और 13 नवंबर को दो पालियों में ली जाएगी. दोनों पदों के लिए पहली पाली सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी.

RSMSSB वनपाल और वनरक्षी सीधी भर्ती के इस अभियान के माध्यम से कुल 1,128 रिक्तियों को भरने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से 1,047 फॉरेस्ट गार्ड के लिए और 87 फॉरेस्टर के पद के लिए हैं. 

सीआईएसएफ में हेड कांस्टेबल और ASI पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि एडमिट कार्ड जारी करने के संबंध में एक अलग से नोटिस जारी किया जाएगा.

RSMSSB Forester, Forest Guard Exam Date 2022: यहां देखें

वनरक्षी और वनपाल सीधी भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
AAP Candidate List: AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 में से 6 दल बदलुओं को दिए टिकट | Khabron Ki Khabar