RSMSSB PTI Recruitment 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पीटीआई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है. पीटीआई परीक्षा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 23 जून को आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं वे आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2022 तक आवेदन करने में सक्षम होंगे. पीटीआई की चयन परीक्षा 4899 पद नॉन टीएसपी और 647 पद टीएसपी के लिए आरक्षित रिक्तियों के लिए कराई जाएगी. पीटीआई भर्ती परीक्षा 25 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी.
RSMSSB PTI Recruitment 2022: पीटीआई महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत - 23 जून 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि - 27 जुलाई 2022
परीक्षा तिथि - 25 सितंबर 2022
RSMSSB PTI Vacancy 2022: पीटीआई ऑनलाइन आवेदन शुल्क
सामान्य, क्रीमीलेयर पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग- 450 रुपये
नॉन क्रीमीलेयर, पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग , ईडब्ल्यूएस- 350 रुपये
एससी व एसटी - 250 रुपये
पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए - यहां क्लिक करें
RSMSSB PTI Recruitment 2022: पीटीआई के लिए योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण एवं सरकार या राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त शारीरिक शिक्षा में प्रमाणपत्र (सीपीएड) या शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएड) या शारीरिक शिक्षा में स्नातक (बीपीएड).
देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी भाषा में कार्य करने एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान.
RSMSSB PTI Vacancy 2022 - पीटीआई के लिए आयु सीमा
- आवेदक की आयु 1 जनवरी 2023 तक 18 वर्ष की होनी चाहिए व 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए.
RSMSSB PTI Recruitment 2022: पीटीआई के लिए आयु सीमा में छूट के नियम
राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष के लिए आयु में छूट - 5 वर्ष
सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला के लिए आयु में छूट - 5 वर्ष
राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आयु में छूट - 10 वर्ष
RSMSSB PTI Recruitment 2022 - सैलरी
पे मैट्रिक्स लेवल-10
RSMSSB PTI Vacancy 2022: चयन प्रक्रिया
पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा 460 अंकों की होगी. परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे. पहला प्रश्न पत्र 200 अंकों का होगा वही दूसरा प्रश्न पत्र 260 अंकों का होगा.
स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को अधिकतम 40 अंक आवंटित किए जाएंगे.