LSA Result 2022: RSMSSB ने 7 जुलाई, 2022 को पशुधन सहायक (LSA) परिणाम जारी किया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पशुधन सहायक (पशुधन सहायक) भर्ती परीक्षा और जेईएन परीक्षा के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं. ये भी पढ़ें- DU Non Teaching Recruitment 2022: DU में निकली नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती आज ही करें अप्लाई
पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा के जरिए राजस्थान पशुपालन विभाग में पशुधन सहायकों के 1436 पदों पर भर्ती की जाएगी. भर्ती परीक्षा 4 जून को आयोजित की गई थी. वहीं जेईएन के 1092 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. इसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग में 488, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में 368 और स्वायत्त शासन विभाग में 236 पद हैं. JEN की परीक्षा 7 से 9 मई तक 6 पारियों में आयोजित की गई थी.
ये भी पढ़ें- Banking Jobs 2022: बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, यहां जानें पूरी डिटेल
राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा रिजल्ट 2022 में चयनित उम्मीदवारों को अब अगले चरण दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद श्रेणी के अनुसार मेरिट सूची जारी की जाएगी. नॉन टीएसपी में जनरल वर्ग में सामान्य कटऑफ 81.704, जनरल वर्ग महिला की कटऑफ 76.0338 है. जबकि EWS सामान्य श्रेणी की कटऑफ 76.2668 और EWS महिला श्रेणी की कटऑफ 61.6806 है. एससी सामान्य की कटऑफ 73.4227, एससी महिला वर्ग की कटऑफ 57.4198 है. एसटी वर्ग सामान्य की कटऑफ 68.2654 और एसटी महिला वर्ग की कटऑफ 54.5758 है.
RSMSSB LSA Result 2022: डायरेक्ट लिंक
RSMSSB LSA Result 2022: कैसे देखें
- ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं
- अब न्यूज़ और नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद आपने सामने एक नई विंडो खुल जाएगी
- अब अपने कोर्स के अनुसार रिजल्ट पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें
- पीडीएफ आपके डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगी
- अब इसमें आप अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं