RSMSSB Livestock Assistant Recruitment 2022: पशुधन सहायक के 300 पद पर भर्ती, इस तारीख से पहले करें आवेदन

राजस्थान पशुपालन विभाग ने नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ये भर्तियां अलग-अलग जिलों के लिए 300 पदों पर की जानी है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
RSMSSB Recruitment 2022: पशुधन सहायक के 300 पद पर भर्ती
नई दिल्ली:

RSMSSB Livestock Assistant Recruitment 2022: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्तियां राज्य के पशुपालन विभाग में पशुधन सहायक (Livestock Assistant) के पद पर की जानी है. ये भर्तियां अस्थाई तौर पर की जानी है. राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती 2022 के तहत 300 पदों को भरा जाएगा. आरएसएमएसएसबी ने इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. उम्मीदवार RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर भर्ती के नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवार 30 सितंबर 2022 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑफलाइन मोड में करना होगा. 

SBI PO Recruitment 2022: एसबीआई में पीओ के 1673 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, सैलरी मिलेगी शानदार

रिक्तियों का विवरण

इस भर्ती अभियान के जरिए जैसलमेर में 18 चित्तौडगढ़ में 18, बाड़मेर में 3, पाली में 17, बीकानेर में 27, उदयपुर में 52, राजसमंद में 12, जालौर में 16, जोधपुर में 29, सिरोही में 10, झालावाड़ में 8, चूरू में 14, सवाई माधोपुर में 12, कोटा में 12, अजमेर में12, धौलपुर में 6 और बांरा में 6 पदों पर भर्ती की जाएगी. 

Advertisement

आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान में पशुधन सहायक के इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम में आवेदशैक्षणिक योग्यतान करना होगा. इसके लिए उम्मीदवारों को आरएसएमएसएसबी की वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इसके बाद इसे निर्देशानुसार भरकर मांगे सभी सभी दस्तावेजों के साथ तय पते पर भेजना होगा. 

Advertisement

शैक्षणिक योग्यता

मान्ता प्राप्त संस्थान से दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा होनी चाहिए. इस पद पर उम्मीदवारों का चयन पूर्णतया मेरिट होगा जो कि सीनियर सेकेंडरी और पशुपालन डिप्लोमा का औसत होगा.

Advertisement

IBPS Clerk Prelims Result 2022: आईबीपीएस ने क्लर्क के 6 हजार पदों के लिए जारी किया प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे

Advertisement

आयु सीमा

राजस्थान पशुधन सहायक भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकार के नियमानुसार छूट प्राप्त है. 

सैलरी जानिए

चयनित अभ्यर्थियों को 17700 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा. इसके अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार का भत्ता या वार्षिक वेतन वृद्धि या वरिष्ठता का लाभ उम्मीदवारों को प्राप्त नहीं होगा.

UKPSC Exam Calendar Released: उत्तराखंड में 3632 पदों पर होंगी भर्तियां, आयोग ने जारी किया भर्ती परीक्षा का शेड्यूल

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : नफरती डिबेट को लेकर चैनलों को कब तक पड़ती रहेगी डांट

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: Highway पर Black Spot कितने ख़तरनाक? | NDTV Reality Report