RSMSSB द्वारा असिस्टेंट लॉ कंसलटेंट और सीनियर लॉ एडवाइजर के पदों पर भर्ती

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड / राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board - RSMSSB), जयपुर ने असिस्टेंट लॉ कंसलटेंट और सीनियर लॉ एडवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 7  अप्रैल, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 2
क्र.सं.पदरिक्तियां
1असिस्टेंट लॉ कंसलटेंट1 पद
2सीनियर लॉ एडवाइजर1 पद
 

वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1रुपये 15600- 39100/-, ग्रेड पे- 6000/-रुपये 15600- 39100/-, ग्रेड पे- 6000/-
2रुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 4800/-रुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 4800/-
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.
 
 
ऐसे करें आवेदन:
राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड / राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board - RSMSSB), जयपुर में असिस्टेंट लॉ कंसलटेंट और सीनियर लॉ एडवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी BSNL की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर लॉग-इन कर 7 अप्रैल, 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों और के लिए http://rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/Application%20invited%20for%20appointment%20on%20the%20post%20of%20ALR%20and%20SLO%20in%20RSMSSB.pdf पर विजिट करें.

जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
Featured Video Of The Day
Rajasthan में दिखा Ceasefire का असर, Jaisalmer में हालात सामान्य, क्या बोली जमता ? Ind Pak Teansion