RSMSSB Exam Calendar 2022-23 Released : कई पदों के लिए टेंटेटिव डेट रिलीज, जानें डिटेल

RSMSSB Exam Calendar 2022-23 Released : असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, जूनियर असिस्टेंट सहित अन्य पदों के लिए एग्जाम शेड्यूल की घोषणा की है, हालांकि ये तिथियां टेंटेटिव हैं

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
 आरएसएमएसएसबी 24 अप्रैल 2022 को एग्जाम आयोजित करेगा.
नई दिल्ली:

RSMSSB Exam Calendar 2022-23 Released : राजस्थान सबऑडिनेट और मिनिस्ट्रियल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, फॉरेस्टर पोस्ट, बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, लैबोरेटरी असिस्टेंट सुपरवाइजर, जूनियर असिस्टेंट सहित अन्य पदों के लिए एग्जाम शेड्यूल की घोषणा की है, हालांकि ये तिथियां टेंटेटिव हैं और किन्हीं कारणों से इसमें बदलाव किया जा सकता है. ऐसे सभी उम्मीदवार जो इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया में भाग लेना चाहते हैं वे राजस्थान सबऑडिनेट और मिनिस्ट्रियल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट http://rsmssb.rajasthan.gov.in देखें. नीचे दिए गए स्टेप से RSMSSB परीक्षा कैलेंडर 2022-23 डाउनलोड कर सकते हैं.

24 अप्रैल 2022 को एग्जाम आयोजित करेगा
आरएसएमएसएसबी एग्जाम कैलेंडर 2022-23 के अनुसार, राजस्थान सबऑडिनेट और मिनिस्ट्रियल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB)  24 अप्रैल 2022 को असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर एग्जाम आयोजित करेगा. बता दें कि जूनियर इंजीनियर पदों के लिए परीक्षा 7, 8 या 9 मई 2022 को आयोजित किया जा सकता है.
बता दें कि ग्राम विकास अधिकारी के लिए लिखित मुख्य परीक्षा मई के महीने में आयोजित की जाएगी. वहीं बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर और सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन मई और जून के महीने में किया जाएगा. वहीं लैबोरेटरी असिस्टेंट के लिए लिखित परीक्षा 4 जून 2022 को और फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड के लिए परीक्षा अक्टूबर के महीने में आयोजित की जाएगी.

ऐसे करें RSMSSB एग्जाम कैलेंडर 2022-23 डाउनलोड (Download RSMSSB Exam Calendar 2022-23)
1. राजस्थान सबऑडिनेट और मिनिस्ट्रियल सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) की वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
2. होमपेज पर दिए गए न्यूज और नोटिफिकेशन सेक्शन पर क्लिक करें.
3. RSMSSB टेंटेटिव एग्जाम कैलेंडर 2022-23 के लिंक पर क्लिक करें.
4. खुलने वाले नए विंडो पर RSMSSB एग्जाम कैलेंडर का पीडीएफ प्राप्त करें.
5. RSMSSB एग्जाम कैलेंडर 2022-23 को डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy 2025: Virat Kohli की शानदार पारी के बाद मिला Man Of The Match का खिताब