RSMSSB CHO Recruitment 2022: राजस्थान में निकली है बंपर वैकेंसी, 40 साल तक वाले युवा कर सकेंगे अप्लाई 

RSMSSB CHO Recruitment 2022: राजस्थान में बंपर वैकेंसी निकली है. राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के कुल 3531 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
RSMSSB CHO Recruitment 2022: राजस्थान में निकली है बंपर वैकेंसी, 40 साल तक वाले युवा कर सकेंगे अप्लाई 
नई दिल्ली:

RSMSSB CHO Recruitment 2022: राजस्थान में बंपर वैकेंसी निकली है. राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (Community Health Officer) के कुल 3531 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in से भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान की इस सरकारी नौकरी के लिए अगले महीने की 7 तारीख तक फॉर्म भरे जा सकते हैं. 

BPSC सेनेटरी और वेस्ट मैनेजमेंट का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

रिक्तियों का विवरण

नॉन टीएसपीः 3051 पद

टीएसपीः 460 पद

शैक्षणिक योग्यता क्या हो

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्युनिटी हेल्थ में बीएससी डिग्री हो या नर्स (GNM या B.Sc) या BAMS  की डिग्री प्राप्त हो. इसके साथ ही संबंधित राजस्थान नर्सिंग परिषद / भारतीय चिकित्सा बोर्ड, राजस्थान में पंजीकृत हो. इस भर्ती के लिए सभी उम्मीदवारों को एक स्क्रीनिंग परीक्षा देनी होगी. 

कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 1000 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन का आखिरी मौका आज, जानिए आवेदन का तरीका

उम्र कितनी हो

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर आवेदन कर रहे उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी. राजस्थान के आरक्षित वर्ग को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 

आवेदन शुल्क कितना

राजस्थान की इस नौकरी के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए सामान्य वर्ग, बीसी और ईबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं बीसी और ईबीसी (नॉन क्रीमीलेयर), ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं राजस्थान के एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. 

Advertisement

SSC CHSL Notification 2022: एसएससी सीएचएसएल नोटिफिकेशन पर आई नए अपडेट, अब इस तारीख को जारी होगा नोटिफिकेशन

सीएचओ एग्जाम 2022 का पैटर्न

यह भर्ती परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा 1 घंटे 30 मिनट की होगी. RSMSSB भर्ती परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों के लिए होगा. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article