RSMSSB CET 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड समान पात्रता परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 12 अक्टूबर से शुरू करेगा

RSMSSB CET 2022: आरएसएमएसएसबी द्वारा CET सीनियर सैकण्डरी स्तर 2022 पंजीकरण प्रक्रिया 12 अक्टूबर से शुरू होगी. विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन नीचे उपलब्ध है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
RSMSSB CET 2022: आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 11 नवंबर से पहले एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा करना होगा.

RSMSSB CET 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आरएसएमएसएसबी सीईटी सीनियर सैकण्डरी स्तर 2022 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाने वाली है. उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन का लिंक ऑनलाइन मोड में 12 अक्टूबर को एक्टिव किया जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान समान पात्रता परीक्षा (Rajasthan Common Eligibility Test) के लिए अपने आवेदन आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से जमा कर सकते हैं. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 11 नवंबर से पहले एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा करना होगा. नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध है. 

RSMSSB Recruitment 2022: फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा की तारीख जारी, एग्जाम डेट देखें

RSMSSB CET 2022: देना होगा आवेदन शुल्क 

सामान्य या ओबीसी आवेदकों के लिए शुल्क 450 रुपये है. ओबीसी एनसीएल श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपये निर्धारित है. एससी/एसटी वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये का भुगतान करना होगा.

RSMSSB CET 2022: महत्वपूर्ण तारीख 

जारी अधिसूचना के अनुसार कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 18, 19, 25 और 26 फरवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा.

ओएनजीसी में 871 रिक्तियों पर भर्ती के लिए 12 अक्टूबर से पहले करें आवेदन

RSMSSB CET 2022: जानिए कैसे करें आवेदन 

  • राजस्थान सिंगल साइन ऑन की आधिकारिक साइट sso.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
  • पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें 
  • आवेदन पत्र भरें और निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • भरे गए फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लें.

RSMSSB CET 2022: ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Bhopal में जेबकतरे ने चलती बस में कंडक्टर पर चाकू से किया हमला, कैमरे में कैद
Topics mentioned in this article