RSMSSB 12th CET 2024: राजस्थान सीईटी 2024 नोटिफिकेशन जारी, एग्जाम डेट के साथ आवेदन की डेट देखें

RSMSSB 12th CET 2024: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET 2024) सीनियर सेकेंडरी लेवल 2024 की अधिसूचना जारी कर दी है. आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू होंगे.

Advertisement
Read Time: 3 mins
R
नई दिल्ली:

RSMSSB CET 12th Level Notification: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET 2024) सीनियर सेकेंडरी लेवल 2024 की अधिसूचना जारी कर दी है. जो उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी के विभिन्न पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आरएसएमएसएसबी सीईटी 12वीं लेवल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 2 सितंबर से शुरू होंगे, जो 1 अक्टूबर 2024 तक चलेंगे. 

मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की जाएगी नौकरी, नियुक्ति निरस्त करने का निर्देश जारी

Rajasthan CET 2024: कब होगा परीक्षा

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड द्वारा सीईटी (वरिष्ठ माध्यमिक स्तर) 2024 का आयोजन 23 से 26 अक्टूबर 2024 तक किया जाएगा. यह परीक्षा राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 150 प्रश्नों के लिए होगी. परीक्षा में प्रश्न राजस्थान की हिस्ट्री, कल्चर, जियोग्राफी और करंट अफेयर्स से होंगे. प्रश्नों की प्रकृति मल्टी चॉइस क्यूश्चन वाली होगी. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन मोड में प्राप्त होंगे. 

Rajasthan CET 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

  • नोटिफिकेशन जारी होंगेः 2 सितंबर 2024 को 

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 2 सितंबर 2024 को 

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 1 अक्टूबर 2024 को रात 11.59 बजे तक

  • ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः 1 अक्टूबर 2024 को रात 11.59 बजे तक

  • सीईटी परीक्षा का तारीखः 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2024 तक

BPSC 70th Notification: बीपीएससी 70वीं भर्ती का नोटिफिकेशन सितंबर में होगा जारी, अक्टूबर तक भरे जाएंगे फॉर्म

Rajasthan CET 2024: इन पदों पर होंगे भर्तियां 

यह परीक्षा फॉरेस्टर, होटल सुपरिंटेंडेंट, क्लर्क ग्रेड-2, जूनियर असिस्टेंट, जमादार ग्रेड-2, कांस्टेबल और अन्य दूसरों पदों के लिए है. 

Rajasthan CET 2024: इन विभागों में होगी भर्तियां

ये भर्तियां राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा, राजस्थान अल्पसंख्यक मामले अधीनस्थ सेवा, और राजस्थान सचिवालय मंत्रालय सहित दूसरे विभागों में.

SSC CGL Exam 2024: एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर तक, एग्जाम पैटर्न, पेपर और प्रश्नों की संख्या के साथ मार्किंग स्कीम जानें 

Rajasthan CET 2024: आवेदन शुल्क

अनारक्षित/बीसी/ईबीसी (क्रीमी लेयर) श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि बीसी/ईबीसी (गैर-क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस श्रेणी, एससी, एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये का. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा. अगर एप्लिकेशन सबमिट करने के बाद उम्मीदवार अपने आवेदन में सुधार करना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए उन्हें 300 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा. 

Featured Video Of The Day
Lebanon Pager Blast: पहले पेजर फिर वॉकी टॉकी, क्या हमलों के पीछे Israel की खुफिया Agency Mossad?